ETV Bharat / state

भरतपुर: ऊंचैड़ा ग्राम पंचायत का मुख्यालय बदले जाने को लेकर 5वें दिन भी जारी रहा विरोध-प्रदर्शन

भरतपुर के कामां पंचायत समिति की ग्राम पंचायत ऊंचैड़ा का मुख्यालय बदलकर खेड़ली गुमानी किए जाने को लेकर शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन 5वें दिन भी जारी रहा. इस दौरान 2 गांव के लोगों ने राजीव गांधी सेवा केंद्र पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध-प्रदर्शन किया.

author img

By

Published : Mar 7, 2020, 12:58 PM IST

Villager protested to changeGram Panchayat
ऊंचैड़ा ग्राम पंचायत का मुख्यालय बदले जाने को लेकर 5वें दिन भी जारी रहा विरोध-प्रदर्शन

कामां (भरतपुर). कामां पंचायत समिति की ग्राम पंचायत ऊंचैड़ा का मुख्यालय बदलकर खेड़ली गुमानी किए जाने के चलते 2 गांव के ग्रामीणों अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. जो 5वां दिन भी जारी रहा. इस विरोध प्रदर्शन में 2 गांवों के लोग राजीव गांधी सेवा केंद्र पर पहुंचकर बैठ गए, जहां सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.

ऊंचैड़ा ग्राम पंचायत का मुख्यालय बदले जाने को लेकर 5वें दिन भी जारी रहा विरोध-प्रदर्शन

बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत ऊंचैड़ा का परिसीमन के दौरान मुख्यालय बदल दिया गया है, जबकि ऊंचैड़ा में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं. जहां मुख्यालय होना चाहिए, लेकिन परिसीमन के चलते ग्राम पंचायत का मुख्यालय खेड़ली गुमानी कर दिया गया है. जिसको लेकर ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को पूर्व में भी चेतावनी ज्ञापन दिया था, जिसके बाद भी मुख्यालय नहीं बदला गया, तो ग्रामीण अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन पर बैठ गए.

बताया जा रहा है कि पहले ग्राम पंचायत का मुख्यालय ऊंचैड़ा ही था. ऊंचैड़ा में राजीव गांधी सेवा केंद्र, बिजली घर, सीनियर सेकंडरी स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य सभी सुविधाएं और भवन मौजूद हैं. इसके बाद भी मुख्यालय बदल दिया गया है. इन लोगों का कहना है कि इस नए मुख्यालय पर नए सिरे से सभी भवनों का निर्माण कराना होगा और करोड़ों रुपए का खर्च होगा.

यह भी पढ़ें- भरतपुर: कामां क्षेत्र में तूफान के कहर से कई मकान धराशाई, एक बच्ची की मौत और कई घायल

साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि जब तक मुख्यालय में बदलाव नहीं किया जाएगा, तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. साथ ही ग्रामीणों की ओर से मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखकर पंचायत मुख्यालय को पूर्व की भांति यथावत किए जाने की मांग भी की गई है.

कामां (भरतपुर). कामां पंचायत समिति की ग्राम पंचायत ऊंचैड़ा का मुख्यालय बदलकर खेड़ली गुमानी किए जाने के चलते 2 गांव के ग्रामीणों अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. जो 5वां दिन भी जारी रहा. इस विरोध प्रदर्शन में 2 गांवों के लोग राजीव गांधी सेवा केंद्र पर पहुंचकर बैठ गए, जहां सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.

ऊंचैड़ा ग्राम पंचायत का मुख्यालय बदले जाने को लेकर 5वें दिन भी जारी रहा विरोध-प्रदर्शन

बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत ऊंचैड़ा का परिसीमन के दौरान मुख्यालय बदल दिया गया है, जबकि ऊंचैड़ा में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं. जहां मुख्यालय होना चाहिए, लेकिन परिसीमन के चलते ग्राम पंचायत का मुख्यालय खेड़ली गुमानी कर दिया गया है. जिसको लेकर ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को पूर्व में भी चेतावनी ज्ञापन दिया था, जिसके बाद भी मुख्यालय नहीं बदला गया, तो ग्रामीण अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन पर बैठ गए.

बताया जा रहा है कि पहले ग्राम पंचायत का मुख्यालय ऊंचैड़ा ही था. ऊंचैड़ा में राजीव गांधी सेवा केंद्र, बिजली घर, सीनियर सेकंडरी स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य सभी सुविधाएं और भवन मौजूद हैं. इसके बाद भी मुख्यालय बदल दिया गया है. इन लोगों का कहना है कि इस नए मुख्यालय पर नए सिरे से सभी भवनों का निर्माण कराना होगा और करोड़ों रुपए का खर्च होगा.

यह भी पढ़ें- भरतपुर: कामां क्षेत्र में तूफान के कहर से कई मकान धराशाई, एक बच्ची की मौत और कई घायल

साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि जब तक मुख्यालय में बदलाव नहीं किया जाएगा, तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. साथ ही ग्रामीणों की ओर से मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखकर पंचायत मुख्यालय को पूर्व की भांति यथावत किए जाने की मांग भी की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.