भरतपुर. शहर के मथुरा गेट थाना क्षेत्र में न्यायालय परिसर के पास सड़क पर पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं डीग कुम्हेर विधायक विश्वेंद्र सिंह के करीबी यूआईटी ठेकेदार वैभव चौधरी पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया. लहूलुहान ठेकेदार का आरबीएम जिला अस्पताल में उपचार कराया. वहीं पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह भी अस्पताल पहुंच गए और घटना की निंदा करते हुए बदमाशों को जल्द पकड़ने की मांग की.
जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को न्यायालय परिसर के पास यूआईटी ठेकेदार वैभव चौधरी पर अचानक से कुछ बदमाशों ने लाठियों से हमला कर दिया. हमले में ठेकेदार के सिर पर चोट आई और वो लहूलुहान हो गया. घायल ठेकेदार को उपचार के लिए आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पढ़ें- कमलेश प्रजापत एनकाउंटर: पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पुलिस की कहानी पर खड़े किये कई सवाल
पूर्व मंत्री विश्वेन्द्र सिंह आरबीएम अस्पताल पहुंचे और घायल की कुशलक्षेम पूछी. विधायक विश्वेंद्र ने कहा कि मेरे करीबी व्यक्ति पर कुछ बदमाशों ने हमला किया है, जो बेहद निंदनीय है और पुलिस को तुरंत उन बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तार करना चाहिए. घायल ठेकेदार ने मथुरा के थाने में मामला दर्ज कराया है. मथुरा गेट थाना प्रभारी गंगा सहाय ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.