कामां (भरतपुर). कामां थाना क्षेत्र के मुल्लाका गांव में सोमवार देर रात को आपसी रंजिश के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. हालात इस कदर बेकाबू हुए कि, दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. जिसमें 2 महिलाओं सहित 6 लोग घायल हो गए. वहीं, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कामां थाना पुलिस ने घायलों को कामां के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां दो लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
कामां थानाधिकारी धर्मेश दायमा ने बताया कि, मुल्लाका गांव में रहने वाले तीता और मंगल के परिवार के बीच काफी समय से रंजिश चल रही है. सोमवार रात को तीता और मंगल के परिवार वालों के बीच आपस में कुछ कहासुनि हो गई. जिसको लेकर दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. जिसमें दोनों पक्षों के 6 लोग घायल हो गए. घायल हुए इन लोगों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. हमें आसपास के लोगों से सूचना मिली थी कि, मुल्लाका गांव में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष चल रहा है. जिसपर तुरंत एक पुलिस जाब्ता मौके पर भेजा गया. जिसने दोनों पक्षों से समझाइश कर लड़ाई को रोका. साथ ही घायलों को कामां के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने दो लोगों की हालत नाजुक होने पर शुरुआती उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
पढ़ेंः राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर सील, 7 मई के बाद से अब कैसे हैं हालात...देखिए ग्राउंड रिपोर्ट
वहीं, शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार गांव में गश्त कर रही है. साथ ही घायलों का उपचार भी जारी है. घायल हुए लोगों में गोपी पुत्र मंगल, सूरज पुत्र मंगल, शीला पत्नी मंगल, प्रियंका पत्नी रामपाल, मंगल, एक पक्ष के और दूसरे पक्ष के बलराज पुत्र सीता शामिल हैं.