डीग (भरतपुर). डीग से होकर गुजरने वाले मथुरा रोड पर एक कार मथुरा से डीग की तरफ आ रही थी. इसी दौरान एक गाड़ी जो कार को ओवरटेक की. ऐसे में कार असंतुलित बिजली के खंभे से टकरा गई.
बता दें, बिजली के खंभे से टकराने के बाद गाड़ी रोड के किनारे बने करीब 10 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी. वहां पर कुछ लोग एक दुकान पर खड़े थे, उन्होंने आवाज सुनते ही वह मौके पर पहुंचे. हादसे की पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की सहायता से व्यक्तियों को गाड़ी से बाहर निकाला.
यह भी पढ़ें: पाली: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 1 युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल
कार में सवार एक व्यक्ति यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद कार्यरत है. एक ड्राइवर दोनों को गाड़ी से बाहर निकालने के बाद दोनों व्यक्तियों को डीग पुलिस ने गोवर्धन अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर दोनों व्यक्तियों का उपचार चल रहा है.