भरतपुर. लॉकडाउन के चलते सभी शराब ठेके बंद है. ऐसे में गांव में धड़ल्ले से अवैध हथकढ़ शराब की बिक्री की जा रही है. जिले के वैर की ग्राम पंचायत गोविंदपुरा के खरबेरा में हथकढ़ शराब के सेवन से 2 दिन में दो लोगों की मौत हो गई है. साथ ही मरने से पहले दोनों युवकों को दिखाई देना बंद हो गया था.
स्थानीय सरपंच ने बताया कि गांव में धड़ल्ले से अवैध हथकढ़ शराब बेची जा रही है. इस संबंध में ग्राम पंचायत की ओर से 20 अप्रैल को वैर एसडीएम और पुलिस अधिकारियों को लिखित में शिकायत भी दी गई थी लेकिन अवैध शराब की बिक्री पर कोई लगाम नहीं लग पाया.
पढ़ेंः कोरोना की जंग में प्रदेश यूथ कांग्रेस और NSUI बांटेंगे 5-5 लाख मास्क
सरपंच प्रतिनिधि मुरारी ने बताया कि खरबेरा के चंद्रशेखर (26) और विश्वेंद्र (25) ने 27 अप्रैल को गांव के जंगल में जाकर हथकढ़ शराब पी थी. जिसके बाद चंद्रशेखर की 27 अप्रैल को मौत हो गयी. वहीं चंद्रशेखर की मौत के बाद विश्वेंद्र की तबीयत भी खराब हो गई.
विश्वेंद्र ने मृत्यु से पहले बताया था कि उसने और चंद्रशेखर ने 27 अप्रैल को जंगल में शराब पी ली थी. शराब पीने के बाद से ही सीने में दर्द और आंखों से दिखाई देना बंद हो गया था. परिजन विश्वेन्द्र को इलाज कराने हलैना ले गए थे. यहां से उसे भरतपुर रेफर कर दिया गया. लेकिन भरतपुर में विश्वेंद्र की मौत हो गई.
पढ़ेंः अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने जताया शोक
सरपंच प्रतिनिधि मुरारी ने बताया कि लॉकडाउन के चलते सभी शराब ठेके बंद है. ऐसे में गांव में धड़ल्ले से अवैध हथकढ़ शराब की बिक्री की जा रही है. इस संबंध में 20 अप्रैल को वैर एसडीएम और पुलिस अधिकारियों को इसकी लिखित शिकायत भी की गई, लेकिन अवैध हथकढ़ शराब की बिक्री के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.