भरतपुर. केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर जिले भर में लोग उत्सव की तरह मना रहे हैं. सीकरी कस्बे में इस मौके पर दो समुदायों के लोगों झगड़ा हो गया. स्थिति खराब होने पर पुलिस ने एक पक्ष के लोगों को थाने में बंद कर दिया, जिस पर उस पक्ष के लोग भड़क उठे. इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों पक्ष के लोगों को गिरफ्तार किया. कानून व्यवस्था कायम करने की कोशिश लगातार जारी है.
पढ़ें- श्रीगंगानगर में तेजी से फैल रहे स्वाइन फ्लू को रोकने में नाकाम स्वास्थ्य विभाग
बता दें कि झगड़ा उस वक्त हुआ जब अनुच्छेद 370 हटने पर एक समुदाय उत्सव मना रहा था. तभी कुछ असामाजिक तत्वों ने उन पर हमला बोल दिया. फिर दोनों पक्षों में फायरिंग भी हुई, जिससे तनाव का माहौल हो गया. लेकिन दोनों ही समुदायों के कुछ समझदार लोगों ने समझा-बुझाकर बात को नियंत्रित किया.
पढ़ें- चिकित्सा राज्य मंत्री के आश्वासन के बाद फिजियोथैरेपी एसोसिएशन की हड़ताल खत्म
वहीं जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने बताया कि दो दिन पहले दो समुदाय के असामाजिक तत्वों में झगड़ा हो गया था. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों ही पक्षों के लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अधिकारी भी मौके पर जाकर स्थिति देख रहे हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर जो भड़काऊ पोस्ट शेयर की जा रही हैं, उनकी जांच कर कार्यवाही की जाएगी.