ETV Bharat / state

भरतपुर के नदबई पंचायत समिति में चुनाव प्रचार के दौरान दो पक्षों में मारपीट, 11 घायल - Nadbai Panchayat Samiti

भरतपुर के नदबई पंचायत समिति में मंगलवार को दो पक्षों में विवाद हो गया. ये विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष के 11 जन घायल हो गए. जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया. जिसमें से तीन जनों की हालत गंभीर होने पर भरतपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.

Bharatpur news, भरतपुर की खबर
चुनाव प्रचार के दौरान दो पक्षों में मारपीट
author img

By

Published : Jan 21, 2020, 8:48 PM IST

नदबई (भरतपुर). जिले के नदबई क्षेत्र के बैलारा गांव में मंगलवार को सरपंच पद के चुनाव प्रचार के दौरान दो पक्षों में आपसी विवाद हो गया. ये विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों की ओर से जमकर मारपीट और पथराव हुआ. इसके चलते एक पक्ष के 11 जन घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष से समझाइश कर मामला शांत कराया और घायलों को एम्बूलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया. इसमें तीन लोगों की हालत गंभीर होने पर भरतपुर के जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है.

चुनाव प्रचार के दौरान दो पक्षों में मारपीट

जानकारी के अनुसार बैलारा गांव में मंगलवार शाम को सरपंच पद के प्रचार के दौरान दो पक्षों में पथराव हो गया, जिसके चलते एक पक्ष से चरन सिंह पुत्र फूलसिंह, ओमवती पत्नी उपेन्द्र सिंह, ममता पत्नी राजेश सिंह, लज्जा पत्नी पूरन सिंह, रम्भो पत्नी चरन सिंह, राजेश सिंह पुत्र रूपसिंह, गिरीश पुत्र रज्जो सिंह व देशराज पुत्र रूपसिंह, रघुनंदन सिंह पुत्र चरन सिंह, जसवीर सिंह पुत्र फूलसिंह, दलवीर सिंह पुत्र रूपसिंह घायल हो गए. इसके बाद हालत गंभीर होने पर गिरीश, देशराज सिंह और राजेश सिंह को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया. इस संबंध में समाचार लिखे जाने तक पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं हो सका है.

पढ़ें- भरतपुरः मरने के बाद किसी दूसरे खाते में वृद्धा पेंशन, परिजनों ने की शिकायत

गौरतलब है कि द्वितीय चरण के तहत नदबई पंचायत समिति की 36 ग्राम पंचायतों में मतदान होने हैं, जिनमें से 125 मतदान केंद्रों को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है. इतना ही नहीं मंगलवार को दिन में नदबई की कानून व्यवस्था का जायजा लेने के लिए खुद जिला कलेक्टर नथमल डिडेल और पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने भी निरीक्षण किया था.

नदबई (भरतपुर). जिले के नदबई क्षेत्र के बैलारा गांव में मंगलवार को सरपंच पद के चुनाव प्रचार के दौरान दो पक्षों में आपसी विवाद हो गया. ये विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों की ओर से जमकर मारपीट और पथराव हुआ. इसके चलते एक पक्ष के 11 जन घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष से समझाइश कर मामला शांत कराया और घायलों को एम्बूलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया. इसमें तीन लोगों की हालत गंभीर होने पर भरतपुर के जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है.

चुनाव प्रचार के दौरान दो पक्षों में मारपीट

जानकारी के अनुसार बैलारा गांव में मंगलवार शाम को सरपंच पद के प्रचार के दौरान दो पक्षों में पथराव हो गया, जिसके चलते एक पक्ष से चरन सिंह पुत्र फूलसिंह, ओमवती पत्नी उपेन्द्र सिंह, ममता पत्नी राजेश सिंह, लज्जा पत्नी पूरन सिंह, रम्भो पत्नी चरन सिंह, राजेश सिंह पुत्र रूपसिंह, गिरीश पुत्र रज्जो सिंह व देशराज पुत्र रूपसिंह, रघुनंदन सिंह पुत्र चरन सिंह, जसवीर सिंह पुत्र फूलसिंह, दलवीर सिंह पुत्र रूपसिंह घायल हो गए. इसके बाद हालत गंभीर होने पर गिरीश, देशराज सिंह और राजेश सिंह को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया. इस संबंध में समाचार लिखे जाने तक पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं हो सका है.

पढ़ें- भरतपुरः मरने के बाद किसी दूसरे खाते में वृद्धा पेंशन, परिजनों ने की शिकायत

गौरतलब है कि द्वितीय चरण के तहत नदबई पंचायत समिति की 36 ग्राम पंचायतों में मतदान होने हैं, जिनमें से 125 मतदान केंद्रों को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है. इतना ही नहीं मंगलवार को दिन में नदबई की कानून व्यवस्था का जायजा लेने के लिए खुद जिला कलेक्टर नथमल डिडेल और पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने भी निरीक्षण किया था.

Intro:नदबई(भरतपुर). क्षेत्र के गांव बैलारा में मंगलवार को सरपंच पद चुनाव प्रचार के दौरान दो पक्षों में आपसी विवाद हो गया। बाद में दोनों पक्ष की ओर से जमकर मारपीट व पथराव हुआ, जिसके चलते एक पक्ष के 11 जने घायल हो गए। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच दोनों पक्ष से समझाइश कर मामला शांत कराया और घायलों को एम्बूलेंस से सीएचसी पर भर्ती कराया। जहां से तीन जनों को भरतपुर के जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया।Body:जानकारी के अनुसार बैलारा गांव में मंगलवार शाम को सरपंच पद के प्रचार दौरान दो पक्षों में पथराव हो गया, जिसके चलते एक पक्ष से चरन सिंह पुत्र फूलसिंह, ओमवती पत्नी उपेन्द्र सिंह, ममता पत्नी राजेश सिंह, लज्जा पत्नी पूरन सिंह, रम्भो पत्नी चरन सिंह, राजेश सिंह पुत्र रूपसिंह, गिरीश पुत्र रज्जो सिंह व देशराज पुत्र रूपसिंह, रघुनंदन सिंह पुत्र चरन सिंह, जसवीर
सिंह पुत्र फूलसिंह, दलवीर सिंह पुत्र रूपसिंह घायल हो गए। बाद में गिरीश, देशराज सिंह व राजेश सिंह को गंभीर स्थिति में जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया। इस संबंध में समाचार लिखे जाने तक पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं हो सका है।Conclusion:गौरतलब है कि द्वितीय चरण के तहत नदबई पंचायत समिति की 36 ग्राम पंचायतों में मतदान होने हैं। जिनमें से 125 मतदान केंद्रों को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है। इतना ही नहीं आज दिन में नदबई की कानून व्यवस्था का जायजा लेने के लिए खुद जिला कलेक्टर नथमल डिडेल और पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने भी निरीक्षण किया था।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.