नदबई (भरतपुर). जिले के नदबई क्षेत्र के बैलारा गांव में मंगलवार को सरपंच पद के चुनाव प्रचार के दौरान दो पक्षों में आपसी विवाद हो गया. ये विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों की ओर से जमकर मारपीट और पथराव हुआ. इसके चलते एक पक्ष के 11 जन घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष से समझाइश कर मामला शांत कराया और घायलों को एम्बूलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया. इसमें तीन लोगों की हालत गंभीर होने पर भरतपुर के जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार बैलारा गांव में मंगलवार शाम को सरपंच पद के प्रचार के दौरान दो पक्षों में पथराव हो गया, जिसके चलते एक पक्ष से चरन सिंह पुत्र फूलसिंह, ओमवती पत्नी उपेन्द्र सिंह, ममता पत्नी राजेश सिंह, लज्जा पत्नी पूरन सिंह, रम्भो पत्नी चरन सिंह, राजेश सिंह पुत्र रूपसिंह, गिरीश पुत्र रज्जो सिंह व देशराज पुत्र रूपसिंह, रघुनंदन सिंह पुत्र चरन सिंह, जसवीर सिंह पुत्र फूलसिंह, दलवीर सिंह पुत्र रूपसिंह घायल हो गए. इसके बाद हालत गंभीर होने पर गिरीश, देशराज सिंह और राजेश सिंह को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया. इस संबंध में समाचार लिखे जाने तक पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं हो सका है.
पढ़ें- भरतपुरः मरने के बाद किसी दूसरे खाते में वृद्धा पेंशन, परिजनों ने की शिकायत
गौरतलब है कि द्वितीय चरण के तहत नदबई पंचायत समिति की 36 ग्राम पंचायतों में मतदान होने हैं, जिनमें से 125 मतदान केंद्रों को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है. इतना ही नहीं मंगलवार को दिन में नदबई की कानून व्यवस्था का जायजा लेने के लिए खुद जिला कलेक्टर नथमल डिडेल और पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने भी निरीक्षण किया था.