भरतपुर. विधानसभा चुनाव 2023 में पूर्वी राजस्थान के भरतपुर संभाग में भाजपा को मिली जीत के बाद भरतपुर के भाजपा नेता भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाया गया. अब पूर्वी राजस्थान को सौगात के रूप में दो भाजपा नेताओं को कैबिनेट और राज्य मंत्री बनाया गया है.
पहली बार जीत कर विधायक बने बेढम : भरतपुर की नगर विधानसभा सीट से विधायक बने जवाहर सिंह बेढम को राज्य मंत्री और सवाई माधोपुर से डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. भरतपुर संभाग से दो मंत्री बनाए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों ने मिठाई वितरित कर और ढोल नगाड़े बजाकर जश्न मनाया. भरतपुर की नगर विधानसभा सीट से विधायक बने जवाहर सिंह बेढम को शनिवार को राज्य मंत्री की शपथ दिलाई गई. जवाहर सिंह पहली बार जीत कर विधायक बने हैं.
नगर विधानसभा से भाजपा की पूर्व विधायक अनीता सिंह का टिकट काटकर जवाहर सिंह को चुनाव मैदान में उतारा था. जवाहर सिंह के राज्य मंत्री बनने पर शनिवार को उनके पैतृक गांव बेढम में ग्रामीणों और परिजनों ने ढोल नगाड़े बजाकर खुशी मनाई. वहीं, भाजपा कार्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने एक दूसरे को मिठाई वितरित की. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज भारद्वाज ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2023 में जीत के बाद सौगात के रूप में भरतपुर के भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाया गया. अब भरतपुर के नगर विधायक जवाहर सिंह को राज्य मंत्री बनाकर भरतपुर को एक और सौगात मिली है. इससे क्षेत्र के विकास की उम्मीदें और बढ़ गई हैं.
डॉ. किरोड़ी को कैबिनेट मंत्री बनायाः सवाई माधोपुर विधानसभा सीट से डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कांग्रेस के दानिश अबरार को 22 हजार से अधिक मतों से हराया था. चुनाव के दौरान यह सीट सबसे चर्चित सीटों में से एक थी. ऐसे में अब किरोड़ी लाल मीणा को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.
संभाग में 19 में से 9 सीट पर मिली थी जीतः इस बार विधानसभा चुनाव में भरतपुर संभाग के चारों जिलों की 19 विधानसभा सीटों में से भाजपा को 9 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि कांग्रेस को 7 सीटों पर ही जीत मिल पाई. कांग्रेस समर्थित रालोद प्रत्याशी, निर्दलीय प्रत्याशी और बसपा को भी एक-एक सीट पर जीत मिल पाई है.