जयपुर. प्रदेश में दो दिवसीय राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है. इस सम्मेलन का आयोजन सभी शिक्षक संगठनों की ओर से अलग-अलग जगहों पर किया जाएगा. 6 और 7 दिसंबर को होने वाले शैक्षिक सम्मेलन में शिक्षक संघ (सियाराम) का सम्मेलन भरतपुर में होगा. सियाराम के शैक्षिक सम्मेलन में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह रहेंगे.
सियाराम शिक्षक संघ इस बार एनपीएस योजना को बंद कर ओपीएस लागू करने, बकाया महंगाई भत्ते की किश्तें देने की मांग, बीएलओ शिक्षकों को निर्वाचन कार्यों से मुक्त रखने सहित शिक्षकों की विभिन्न मांगों और समस्या पर चर्चा की जाएगी.
शिक्षक संघ सियाराम के प्रदेशाध्यक्ष सियाराम शर्मा ने बताया कि बड़ी संख्या में हुए राजनीतिक तबादलों पर भी चर्चा की जाएगी साथ ही एनपीएस को बंद कर ओपीएस लागू करने की मांग संघ लंबे समय से उठा रहा है, उस पर भी जोर दिया जाएगा. वहीं प्रांतीय सम्मेलन में इन मांगों पर चर्चा कर आंदोलन की रणनीति बनाकर उसकी घोषणा की जाएगी.
संघ की मीडिया प्रवक्ता प्रभा शर्मा ने सभी शिक्षकों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में सम्मेलन में आए और अपनी समस्या को सबके सामने रखे. प्रवक्ता ने कहा कि इन सभी मांगों के साथ तबादले पर भी चर्चा की जाएगी और आने वाले समय में इस पर बड़े आंदोलन की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी.