भरतपुर. जिले में दो महीने पहले हुई महिला से चेन लूट की वारदात में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक नदबई कस्बे में 13 जुलाई को बदमाशों ने एक महिला से चेन लूट की वारदात को अंजाम दिया था. ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गई थी. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों की पहचान की.
जिसके बाद दोनों आरोपियों को नदबई क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. पुलिस को इस मामले में लूट की वारदात होने के करीब दो महीने के बाद सफलता मिली है. वहीं, पुलिस का कहना है कि लूट की वारदात में गिरफ्तार हुए आरोपियों से पूछताछ जारी है.
पढ़ेंः लंबे समय से फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, दो मोटरसाइकिल बरामद
माना जा रहा है कि इन आरोपियों से पूछताछ के दौरान कई अन्य मामलों का भी खुलासा हो सकता है. बता दें कि चेन लूट जैसे कई अन्य भी ऐसे मामले हैं, जिनमें अभी तक पुलिस को सफलता हासिल नहीं हो पाई है. इन घटनाओं को लेकर पीड़ित आज भी थानों के चक्कर लगा रहे हैं.