भरतपुर. जिले के नदबई कस्बे के एक व्यापारी ने नगर पालिका नदबई के कार्यकारी अधिकारी पीएस गुर्जर पर दबाव बनाकर और पुलिस केस करने का भय दिखाकर डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. पीड़ित व्यापारी उमाकांत जिंदल ने सोशल मीडिया पर अपने बयान का एक वीडियो जारी किया है.
पढ़ें: करौलीः Bank Of Baroda में 3 लाख 26 हजार रुपए की लूट, आरोपी गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए वीडियो में व्यापारी उमाकांत जिंदल ने बताया कि 27 अप्रैल को नगर पालिका नदबई ने उसकी दुकान सीज कर दी थी. उसके बाद नगर पालिका के कर्मचारी दिलीप ने लगातार फोन करके उसके खिलाफ राजकार्य में बाधा का केस करने का भय दिखाया और पुलिस केस का डर दिखाकर व्यापारी से पहले तो 5 लाख रुपए, उसके बाद पुलिस से बचाने के लिए 4 लाख रुपए और आखिर में 10 मई को फिर से कर्मचारी दिलीप का फोन आया और डेढ़ लाख रुपए लेकर नगर पालिका के कार्यकारी अधिकारी पीएस गुर्जर के पास आने के लिए कहा गया.
व्यापारी उमाकांत जिंदल ने आरोप लगाया कि कर्मचारियों के बार-बार दबाव डालने और पुलिस केस का भय दिखाने के चलते 10 मई को वह डेढ़ लाख रुपए लेकर नगरपालिका कार्यालय पहुंचा. जहां उसने कार्यकारी अधिकारी पीएस गुर्जर को डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत दी. बावजूद इसके व्यापारी को परेशान करना जारी रखा. जिसके बाद व्यापारी ने आपबीती वीडियो बनाकर सोशल मीडिया वीडियो अपलोड कर दी. इसके बाद व्यापारी के साथ गाली-गलौज की गई. व्यापारी ने आरोप लगाया है कि कर्मचारियों ने उससे कहा कि विधायक ने तुम्हारे खिलाफ राजकार्य में बाधा का केस दर्ज कराने के लिए कहा है.