नदबई (भरतपुर). कस्बे के रेलवे फाटक के समीप बजरी से भरी हुई बेकाबू ट्रैक्टर ट्रॉली ने (Mentally ill youth died in Bharatpur Accident) फल के ठेले से समान ले रहे ग्राहकों को रौंद दिया. हादसे में एक विक्षिप्त युवक की मौत हो गई. वहीं 3 लोग घायल हो गए. आसपास के लोगों ने ट्रैक्टर के नीचे फंसे लोगों को निकाला और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए नदबई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. घटना के बाद से ट्रैक्टर ट्रॉली चालक फरार है.
जानकारी के अनुसार रेलवे फाटक के समीप खेरी निवासी अरविंद के ठेले से ग्राहक फल खरीद रहे थे. पास में ही एक विक्षिप्त व्यक्ति बैठा हुआ था. इस दौरान हलैना की तरफ से बजरी से भरी बेकाबू ट्रैक्टर ट्रॉली ग्राहकों को रौंदते हुए और विद्युत पोल से जा टकराई. हादसे में विक्षिप्त की मौत हो गई. वहीं पिपरऊ निवासी विश्वेंद्र पुत्र मुंशीलाल, बांसी निवासी ममता पुत्री महाराज सिंह और ठेला मालिक अरविंद घायल हो गए.
पढ़ें. Road Accident in Dholpur : ट्रक ने दो बाइक सवार युवकों को रौंदा, मौत
घायलों को उपचार के लिए नदबई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया (Tractor Trolley Crushed people in Nadbai) गया. वहीं विक्षिप्त को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. विश्वेंद्र एवं ममता की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया है. ट्रैक्टर ट्रॉली चालक घटना के बाद से मौके से फरार है.