भरतपुर. राज्य सरकार में पर्यटन व देवस्थान मंत्री विश्वेन्द्र सिंह शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के थाना कुम्हेर पहुंचे. जहां क्षेत्र में बढ़ते अपराधों को लेकर ग्रामीण एकत्रित हो रखे थे. इस दौरान ग्रामीणों व क्षेत्र के लोगों ने पुलिस अधिकारियों पर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए मंत्री से शिकायत की. इसी बीच वहां खड़े पुलिस अधिकारियों से जब मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने सवाल किए तो पुलिस अधिकारी उनके जवाब नहीं दे सके. इस पर मंत्री ने पुलिस अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाते हुए लताड़ लगाई.
उन्होंने कहा एक मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में पुलिस की निष्क्रियता का यह हाल है, जो शर्मनाक है. इसलिए संबंधित लापरवाह पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उनका कहना रहा कि क्षेत्र में स्थित एक पुलिस चौकी पर ग्रामीणों की शिकायत पर कुछ हथियारबंद बदमाशों को गिरफ्तार करवाया गया, लेकिन पुलिस अधिकारी को इस मामले का शिकायत नंबर तक नहीं पता है.
वहीं ग्रामीणों ने बदमाशों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया, जो पुलिस का काम है. पुलिस का काम भी ग्रामीणों को ही करना पड़ रहा है. कुम्हेर थाने में 80 फीसदी मामले पेंडिंग पड़े हैं और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
सरकारी अस्पताल का भी किया निरीक्षण
इसके अलावा मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने सरकारी अस्पताल का निरीक्षण भी किया. जहां चिकित्सक नदारद मिले. इतना ही नहीं वहां पर कोई नहीं होने के बावजूद भी कूलर चल रहे थे और मरीज बाहर इलाज करा रहे थे. इस पर मंत्री ने चिकित्सकों को भी लताड़ लगाई.