ETV Bharat / state

भरतपुर: कामां में दो पक्षों के बीच पथराव और फायरिंग में 3 लोग घायल, गांव में पुलिस बल तैनात - कामां पुलिस

कामां के पालड़ी गांव में दो पक्षों में जमकर लाठी भाटा से जंग पथराव हो गया. साथ ही इस दौरान एक पक्ष द्वारा हवाई फायरिंग भी की गई है. इस घटना में तीन लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है.

Kaman news, people injured, stone pelting and firing
पालड़ी गांव में दो पक्षों के बीच पथराव और फायरिंग में तीन लोग घायल
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 3:01 PM IST

कामां (भरतपुर). क्षेत्र के गांव पालड़ी में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी भाटा से जंग पथराव हो गया. बताया जा रहा है कि इस बीच एक पक्ष द्वारा हवाई फायरिंग भी की गई. वहीं इसकी सूचना मिलते ही कामां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से समझाइश कर मामला शांत करवाया. इस विवाद में 3 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है.

पालड़ी गांव में दो पक्षों के बीच पथराव और फायरिंग में तीन लोग घायल

कामां थाने के द्वितीय थानाधिकारी महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि कामां थाना क्षेत्र के गांव पालड़ी में आपसी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर लाठी भाटा जंग और पथराव हो गया. थानाधिकारी ने बताया कि एक पक्ष द्वारा हवाई फायरिंग करने की भी सूचना मिली है. वहीं इसकी सूचना मिलते ही पुलिस जाप्ता मौके पर रवाना कर दिया, जहां दोनों पक्षों से समझाइश कर मामला शांत कराया गया है. वहीं विवाद के चलते 3 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

यह भी पढ़ें- सीकर : जेबतराशी के आरोप में भीड़ ने दो युवकों को विद्युत पोल से बांधकर पीटा

सुरक्षा की दृष्टि से गांव में विवाद ना बढ़े इस उद्देश्य से पुलिसकर्मी भी तैनात कर दिए हैं. एक पक्ष द्वारा कामां थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है. गमीणों से मिली जानकारी के अनुसार गांव में लड़की से छेड़छाड़ को लेकर तनाव उत्पन्न हो गया था, जिसके चलते दोनों पक्षों में लाठी भाटा जंग और फायरिंग की घटना हुई है. वहीं गांव में डीएसपी प्रदीप यादव के निर्देश पर पुलिस बल तैनात कर शांति व्यवस्था कायम की गई है. पुलिस की गाड़ी गांव में लगातार गश्त कर हालात का जायजा ले रही है.

कामां (भरतपुर). क्षेत्र के गांव पालड़ी में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी भाटा से जंग पथराव हो गया. बताया जा रहा है कि इस बीच एक पक्ष द्वारा हवाई फायरिंग भी की गई. वहीं इसकी सूचना मिलते ही कामां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से समझाइश कर मामला शांत करवाया. इस विवाद में 3 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है.

पालड़ी गांव में दो पक्षों के बीच पथराव और फायरिंग में तीन लोग घायल

कामां थाने के द्वितीय थानाधिकारी महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि कामां थाना क्षेत्र के गांव पालड़ी में आपसी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर लाठी भाटा जंग और पथराव हो गया. थानाधिकारी ने बताया कि एक पक्ष द्वारा हवाई फायरिंग करने की भी सूचना मिली है. वहीं इसकी सूचना मिलते ही पुलिस जाप्ता मौके पर रवाना कर दिया, जहां दोनों पक्षों से समझाइश कर मामला शांत कराया गया है. वहीं विवाद के चलते 3 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

यह भी पढ़ें- सीकर : जेबतराशी के आरोप में भीड़ ने दो युवकों को विद्युत पोल से बांधकर पीटा

सुरक्षा की दृष्टि से गांव में विवाद ना बढ़े इस उद्देश्य से पुलिसकर्मी भी तैनात कर दिए हैं. एक पक्ष द्वारा कामां थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है. गमीणों से मिली जानकारी के अनुसार गांव में लड़की से छेड़छाड़ को लेकर तनाव उत्पन्न हो गया था, जिसके चलते दोनों पक्षों में लाठी भाटा जंग और फायरिंग की घटना हुई है. वहीं गांव में डीएसपी प्रदीप यादव के निर्देश पर पुलिस बल तैनात कर शांति व्यवस्था कायम की गई है. पुलिस की गाड़ी गांव में लगातार गश्त कर हालात का जायजा ले रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.