कामां (भरतपुर). पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन मास्टरमाइंड वाहन चोरों को गिरफ्तार कर एक मिनी ट्रक को बरामद करने में सफलता हासिल की है. क्षेत्र में लगातार कार, बाइक, ट्रक चोरी के मामले में भरतपुर पुलिस अधीक्षक डॉ अमनदीप कपूर के निर्देश पर कामां थाना पुलिस सहित खोह थाना पुलिस की स्पेशल टीम डीएसपी प्रदीप यादव के नेतृत्व में गठित कर वाहन चोरों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे. वहीं आरोपी से उनसे गहन पूछताछ की जा रही है. सैकड़ों बाइक चोरी की वारदात खुलने की पुलिस द्वारा संभावना जताई गई है.
कामां पुलिस उप अधीक्षक प्रदीप यादव ने बताया कि कामां कस्बा के लाला मोहल्ला निवासी अनवर पुत्र सारदिन ने कामां थाने में एक मुकदमा दर्ज कराया, जिसमें उसने अवगत कराया कि उसके ट्रक को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए हैं, जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुगलाल मीणा ने चोरों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए कामां थाना सहित खोह थाना पुलिस की अलग-अलग टीम गठित कर सामूहिक रूप से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे. इसके बाद पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में दबिश देकर असलम उर्फ बच्ची पुत्र दल्ली निवासी रुंद खोह, झम्मन पुत्र बदन सिंह निवासी पास्ता थाना खोह, रौनक पुत्र इस्लाम निवासी रुंद थाना खोह को दबिश देकर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान ACB की कार्रवाई, दिल्ली में UIDAI के ADG को एक लाख की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
वहीं गिरफ्तार किए गए आरोपियों की निशानदेही से चोरी किए गए टाटा 407 को भी बरामद करने में सफलता हासिल की है. उल्लेखनीय है कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुग लाल मीणा ने कामां डीएसपी प्रदीप यादव के नेतृत्व में टीमों का गठन किया, जिसमें साइबर अपराध सेल की टीम बलदेव सिंह एएसआई, वीरेंद्र सिंह हेड कांस्टेबल साइबर अपराध सेल टीम एवं खोह थानाधिकारी धारा सिंह मीणा, हरवीर सिंह चौधरी एएसआई, बलराम सिंह हेड कांस्टेबल, महावीर हेड कांस्टेबल, मुकेश कांस्टेबल सहित एक दर्जन पुलिसकर्मी शामिल है.