ETV Bharat / state

भरतपुर: जानलेवा हमले के मामले में फरार तीन आरोपी गिरफ्तार, दो अवैध हथियार किए गए जब्त - Illegal weapons seized

कामां क्षेत्र के कैथवाडा पुलिस ने गुरुवार को जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपियों के कब्जे से दो अवैध हथियार भी जब्त किए गए हैं. फिलहाल गिरफ्तार किए गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.

भरतपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, bharatpur news, rajasthan news
जानलेवा हमले के मामले में फरार तीन आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 10:08 PM IST

कामां (भरतपुर). जिले के कामां क्षेत्र के कैथवाडा पुलिस ने गुरुवार को जानलेवा हमले के मामले में काफी लंबे समय से फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपियों के कब्जे से दो अवैध हथियार भी जब्त किए गए हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपी से पुलिस पूरी गहनता से पूछताछ कर रही है.

वहीं कैथवाडा थानाधिकारी महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि गांव झेंझपुरी में एक वर्ष पहले पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ था और फायरिंग भी हुई थी. जिसमें दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया था. उसी मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों में से राधे उर्फ रत्ती,रफीक और इमरान तीनों को झेंझपुरी में गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें: चुनाव जीतना पड़ा महंगा, पूर्व सरपंच की दबंगई से परेशान वर्तमान सरपंच गांव छोड़ने को मजबूर...

उनके कब्जे से 315 बोर के दो देसी कट्टे बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. जिसके बाद आरोपियों को स्वास्थ्य परीक्षण और कोरोना संक्रमण की जांच कराए जाने के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा.

वांछित अपराधियों के विरुद्ध चला रखा है अभियान...

मुकदमों में वांछित अपराधियों के लिए पुलिस के उच्च अधकारियों के निर्देश पर कैथवाडा थाना पुलिस ने एक विशेष अभियान चला रखा है. साथ ही वांछित अपराधियों के लिए थाने की एक स्पेशल टीम भी गठित की गई है. जो लगातार बांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए क्षेत्र में घूम रही है .जिसके तहत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है.

कामां (भरतपुर). जिले के कामां क्षेत्र के कैथवाडा पुलिस ने गुरुवार को जानलेवा हमले के मामले में काफी लंबे समय से फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपियों के कब्जे से दो अवैध हथियार भी जब्त किए गए हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपी से पुलिस पूरी गहनता से पूछताछ कर रही है.

वहीं कैथवाडा थानाधिकारी महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि गांव झेंझपुरी में एक वर्ष पहले पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ था और फायरिंग भी हुई थी. जिसमें दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया था. उसी मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों में से राधे उर्फ रत्ती,रफीक और इमरान तीनों को झेंझपुरी में गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें: चुनाव जीतना पड़ा महंगा, पूर्व सरपंच की दबंगई से परेशान वर्तमान सरपंच गांव छोड़ने को मजबूर...

उनके कब्जे से 315 बोर के दो देसी कट्टे बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. जिसके बाद आरोपियों को स्वास्थ्य परीक्षण और कोरोना संक्रमण की जांच कराए जाने के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा.

वांछित अपराधियों के विरुद्ध चला रखा है अभियान...

मुकदमों में वांछित अपराधियों के लिए पुलिस के उच्च अधकारियों के निर्देश पर कैथवाडा थाना पुलिस ने एक विशेष अभियान चला रखा है. साथ ही वांछित अपराधियों के लिए थाने की एक स्पेशल टीम भी गठित की गई है. जो लगातार बांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए क्षेत्र में घूम रही है .जिसके तहत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.