कामां (भरतपुर). कामां थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. जहां महीने में दो तीन बार बदमाश किसी न किसी वारदात को अंजाम देते हुए नजर आते हैं. पूर्व में तीन मंदिरों को चोर अपनी चोरी का निशाना बना चुके हैं. जिसके बाद अब कामां कस्बे के देवी गेट स्थित ईदगाह को भी अज्ञात चोरों ने अपना निशाना बना लिया.
ईदगाह के चौकीदार के कमरे का ताला तोड़ चोर आधा किलो चांदी, नगदी इनवर्टर, बैटरी, व अनाज चुरा कर फरार हो गए हैं. ईदगाह का चौकीदार गेहूं निकलवाने के लिए परिवार सहित गांव गया हुआ था. मौका पाकर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया और हजारों रुपए की नगदी सहित सामान चुरा ले गए हैं. घटना की सूचना मिलने पर कामां थानाधिकारी कमरुद्दीन खान मौके पर पहुंचे और घटना का पूरा जायजा लिया. साथ ही पीड़ित चौकीदार से घटना के बारे में तथ्य जुटाए.
पढ़ें- जेल ब्रेक कांड: डिप्टी जेलर सहित 3 सस्पेंड, DG दासोत बोले- जेल कर्मचारियों की लापरवाही
बता दें कि पूर्व में कामां कस्बे के मंदिरों में से लाखों रुपए की चोरी हुई थी और फिर से ईदगाह को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. कामां क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों को लेकर आम लोगों में खासा आक्रोश है. अब तो चोर बदमाशों ने मंदिर और ईदगाह को भी अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है. जिसे लेकर भी धर्म प्रेमी लोगों में खासा आक्रोश है और शीघ्र चोरी की वारदातों का खुलासा कराने की मांग कर रहे हैं.
क्या-क्या सामान हुआ चोरी
ईदगाह के चौकीदार ने बताया कि वह अपने गांव गया हुआ था. जहां पीछे से अज्ञात चोरों ने उसके कमरे का ताला तोड़कर चांदी के जेवरात करीब आधी किलो चांदी के, बैटरी इन्वर्टर, गैस चूल्हा, गैस सिलेंडर, चार से पांच मन अनाज, कपड़े, बिस्तर, बर्तन सहित 20 हजार की नकदी चोरी कर ले गए.