भरतपुर. शहर के जवाहर नगर कॉलोनी में बुधवार देर रात को चोरों ने दो सूने मकानों को निशाना बनाया. चोरों ने पहले घर में रखी खाने-पीने की चीजे खाईं और उसके बाद घर के पूरे माल पर हाथ साफ कर दिया. दोनों मकानों के मालिक शहर से बाहर रहते हैं. इसलिए अबतक यह पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया है, कि कितने की चोरी हुई है. पुलिस ने मौका मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिससे चोरों का पता लग सके.
जानकारी के मुताबिक सुषमा नाम की महिला का मकान जवाहर नगर में है. सुषमा की कोई संतान नहीं है और उसके पति की भी मृत्यु हो चुकी है. जिसकी वजह से वह सिरसागंज में अपने रिश्तेदार के पास रहती है और वह महीने में एक-दो बार अपने मकान में आती है, लेकिन बुधवार को देर रात चोरों ने उनके मकान पर सेंध लगा दी और पूरे घर पर हाथ साफ कर दिया.
सुबह जब आसपास के लोग अपने घरों से बाहर निकले तो उन्होंने मकान का ताला टूटा हुआ देखा. जिसके बाद उन्होंने अंदर जाकर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. पड़ोसियों ने इस घटना की सूचना तुरंत सुषमा को दी, जिसके बाद सुषमा भरतपुर के लिए निकलीं.
इस मकान से करीब 50 मीटर की दूरी पर साकिर नाम के व्यक्ति का मकान है. साकिर अपने व्यवसाय के चलते जम्मू में रहता है और उसके मकान में ताला लगा रहता है. उसके मकान में भी चोरों ने सेंध लगा डाली और सारा सामान ले उड़े. पड़ोसियों ने जब घर के ताले टूटे देखे तो उन्होंने साकिर को घटना की सूचना दी.
यह भी पढ़ें- भरतपुर : साली के घर से खाना लाने पर बिगड़ा पति, पत्नी से की मारपीट
इसके अलावा पड़ोसी के यहां लगे एक सीसीटीवी में देर रात के समय दो संदिग्ध युवक कैद हुए. अनुमान लगाया जा रहा है, कि इन्हीं लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है.
फिलहाल दोनों मकान के मालिक अपने घर नहीं पहुंचे हैं. दोनों मकान मालिक के पहुंचने के बाद ही साफ हो पाएगा, कि चोर दोनों मकानों से कितने का सामान ले उड़े हैं.
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है, कि आसपास पूछताछ की जा रही है. मकान मालिक के आने के बाद ही मामला दर्ज होगा. साथ ही पूरी तरह से साफ हो पाएगा, कि कितने की चोरी हुई है.