ETV Bharat / state

कामां: बकरी चुराने आए चोरों ने महिला की हत्या की, पति को गाड़ी से कुचलने का किया प्रयास - Kaman news

मेवात क्षेत्र में चोर-बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. कामां में अज्ञात चोरों ने महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी. वहीं पति को गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया.

Woman murdered in Kaman, राजस्थान न्यूज
कामां में अज्ञात चोरों ने महिला को मारा चाकू
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 12:54 PM IST

कामां (भरतपुर). जुरहरा थाना क्षेत्र के गांव बामनी में अज्ञात चोरों ने एक महिला को चाकू से गोदकर हत्या कर दी. साथ ही पति को भी गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया. सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया.

कामां में अज्ञात चोरों ने महिला को मारा चाकू

जुरहरा थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि जुरहरा थाना क्षेत्र के गांव बामणी में रात्रि को अज्ञात चोर घर में बंधे बकरों को चुराने आए थे. तभी महिला का विरोध करने पर चोरों ने महिला नूरनिशा पत्नी जुहरु 45 वर्षीय को चाकू से गोद कर गाड़ी से टक्कर मार दी. घर में बंधे 5 बकरों में से 3 बकरों को अज्ञात चोर चुराकर मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के पश्चात गांव में हड़कंप मच गया और घायल महिला को गाड़ी की सहायता से जुरहरा अस्पताल में भर्ती करा दिया, जहां इलाज के दौरान महिला की अस्पताल में ही मौत हो गई है. जिसके बाद पुलिस ने सब को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया और पोस्टमार्टम कराकर मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें. VIRAL VIDEO: सुलभ कॉम्प्लेक्स की उद्घाटन पट्टिका को लेकर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और पूर्व अध्यक्ष के बीच विवाद

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि स्विफ्ट गाड़ी में अज्ञात चोर बकरों को चुराने आए थे और चोरी करने के पश्चात गांव पाई की तरफ भागने में सफल हो गए. सूचना मिलते ही डीएसपी प्रदीप यादव भी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच में जुट गए हैं. वह अस्पताल में ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. उल्लेखनीय है कि मेवात क्षेत्र में चोर-बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. बदमाश आए दिन चोरी लूटपाट फायरिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और बदमाशों को पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नजर नहीं आ रहा है.

कामां (भरतपुर). जुरहरा थाना क्षेत्र के गांव बामनी में अज्ञात चोरों ने एक महिला को चाकू से गोदकर हत्या कर दी. साथ ही पति को भी गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया. सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया.

कामां में अज्ञात चोरों ने महिला को मारा चाकू

जुरहरा थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि जुरहरा थाना क्षेत्र के गांव बामणी में रात्रि को अज्ञात चोर घर में बंधे बकरों को चुराने आए थे. तभी महिला का विरोध करने पर चोरों ने महिला नूरनिशा पत्नी जुहरु 45 वर्षीय को चाकू से गोद कर गाड़ी से टक्कर मार दी. घर में बंधे 5 बकरों में से 3 बकरों को अज्ञात चोर चुराकर मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के पश्चात गांव में हड़कंप मच गया और घायल महिला को गाड़ी की सहायता से जुरहरा अस्पताल में भर्ती करा दिया, जहां इलाज के दौरान महिला की अस्पताल में ही मौत हो गई है. जिसके बाद पुलिस ने सब को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया और पोस्टमार्टम कराकर मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें. VIRAL VIDEO: सुलभ कॉम्प्लेक्स की उद्घाटन पट्टिका को लेकर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और पूर्व अध्यक्ष के बीच विवाद

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि स्विफ्ट गाड़ी में अज्ञात चोर बकरों को चुराने आए थे और चोरी करने के पश्चात गांव पाई की तरफ भागने में सफल हो गए. सूचना मिलते ही डीएसपी प्रदीप यादव भी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच में जुट गए हैं. वह अस्पताल में ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. उल्लेखनीय है कि मेवात क्षेत्र में चोर-बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. बदमाश आए दिन चोरी लूटपाट फायरिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और बदमाशों को पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नजर नहीं आ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.