भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर में बुधवार को अचानक हुए मौसम में बदलाव के चलते हल्की बूंदाबांदी के साथ आई तेज आंधी से नवनिर्मित मकान के ऊपर बनाई जा रही बिल्डिंग की दीवार तेज धमाके के साथ गिर गई.
जिस समय दिवार गिर तो उस समय वहां कोई नहीं था.जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया, हालांकि नवनिर्मित मकान मालिक को काफी नुक्सान हुआ है.
आपको बता दे कि मामला मथुरा गेट थाना क्षेत्र में स्थित कृष्णा नगर कॉलोनी का है. जहां कृष्ण गोपाल शर्मा के मकान की बिल्डिंग बनाई जा रही थी. मकान की दो मंजिल बन चुकी है. जिसके बाद उसकी तीसरी मंजिल का निर्माण कार्य चल रहा था.
तभी तेज आंधी से तीसरी मंजिल की निर्माणाधीन बिल्डिंग धराशाही हो गई,लेकिन गनीमत यह रही की उस समय वहां काम करने वाले मजदूर खाना खाने के लिए नीचे दूसरी जगह आ गए थे