भरतपुर. जिले में बदमाशों ने घर से दोपहर के समय में एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया था. जिसे पुलिस ने दो दिन की मशक्कत के बाद दस्तयाब कर लिया है और बदमाशों की तलाशी के प्रयास किये जा रहे है. साथ ही लड़की के बयान दर्ज किये जा रहे है और मेडिकल भी कराया जाएगा.
मथुरा गेट थाना इलाके में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक किराये के घर में रह रहे उत्तर प्रदेश के एक परिवार का मुखिया जो सब्जी बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है. वह दो दिन पहले घर से बाहर सब्जी बेचने के लिए चला गया था. तभी पीछे से एक कार में कुछ बदमाश आये और लड़की को उठाकर ले गए और यह कार सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गयी.
पुलिस के अनुसार नगर निगम की कचरे की गाड़ी चलाने वाला ड्राइवर कार में पीड़िता का अपहरण कर लिया था. लेकिन दो दिन की मशक्कत के बाद पुलिस ने लड़की को दस्तयाब कर लिया. वहीं, अब लड़की की उम्र का पता लगाने के लिए मेडिकल मुआइना कराया जाएगा. फिलहाल लड़की के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और फिर मुल्जिमों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है.
पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट: 'कचरा-कचरा' जिंदगी, नोह कचरा प्लांट से आधा दर्जन गांवों के लोग परेशान
पीड़ित परिवार के अनुसार दोपहर को एक कार में कुछ बदमाश आये जिनके साथ एक महिला भी थी और उन्होंने गेट को खुलवाया लेकिन जब गेट खोला तो वे लड़की को जबरदस्ती कार में डालकर फरार हो गए.