ETV Bharat / state

बड़ेशुरा महादेव मंदिर के महंत से बदमाशों ने की मारपीट, 50 हजार रुपये लूटकर फरार...ग्रामीणों में रोष - Bharatpur News

भरतपुर के कुम्हेर क्षेत्र में बड़ेशुरा महादेव मंदिर में कुछ बदमाशों ने महंत पर हमला कर दिया. महंत से मारपीट कर बदमाशों ने उनसे 50 हजार रुपये लूट लिए और भाग निकले. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना से ग्रामीणों में रोष है.

बड़ेशुरा महादेव मंदिर,  मंदिर महंत,  50 हजार लूटे, भरतपुर समाचार , Badeshura Mahadev Temple , Mandir Mahant, 50 thousand looted
महंत से मारपीट
author img

By

Published : Jul 1, 2021, 5:56 PM IST

भरतपुर. जिले के कुम्हेर क्षेत्र के बरताई के पास स्थित प्राचीन बड़ेशुरा महादेव मंदिर के महंत के साथ अज्ञात बदमाशों ने बुधवार रात मारपीट की. बदमाशों ने महंत से नकदी एवं अन्य सामान भी लूट लिया और फरार हो गए. सूचना मिलते ही मंदिर पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा और छानबीन शुरू की.

50 हजार नकदी भी ले गए

जानकारी के अनुसार बरताई और साबौरा के मध्य प्राचीन बड़ेशुरा महादेव मंदिर है. बुधवार मध्य रात्रि को मंदिर के महंत हरिदास और उनके शिष्य ईश्वरदास के साथ अज्ञात बदमाशों ने हमला कर मारपीट कर दी. मारपीट में महंत के पैर में चोट आई है. साथ ही मंदिर महंत के यहां से 50 हजार की नकदी और सामान भी बदमाश लूट ले गए.

बड़ेशुरा महादेव मंदिर,  मंदिर महंत,  50 हजार लूटे, भरतपुर समाचार , Badeshura Mahadev Temple , Mandir Mahant, 50 thousand looted
लोगों में आक्रोश

पढ़ें: 5 रुपये के सिक्के से लाखों की चोरी...सिक्का गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार

मंदिर पर जुटी भीड़

घटना की सूचना मिलते ही गुरुवार सुबह मंदिर पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. पुजारी और उनके शिष्य का भरतपुर के अस्पताल में उपचार चल रहा है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस महंत और आसपास लोगों से जानकारी जुटा रहे हैं.

आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग

ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से बदमाशों को जल्द पकड़ने की मांग की है. साथ ही चेतावनी दी है कि बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे. महंत और उनके शिष्य का भरतपुर में उपचार चल रहा है.

भरतपुर. जिले के कुम्हेर क्षेत्र के बरताई के पास स्थित प्राचीन बड़ेशुरा महादेव मंदिर के महंत के साथ अज्ञात बदमाशों ने बुधवार रात मारपीट की. बदमाशों ने महंत से नकदी एवं अन्य सामान भी लूट लिया और फरार हो गए. सूचना मिलते ही मंदिर पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा और छानबीन शुरू की.

50 हजार नकदी भी ले गए

जानकारी के अनुसार बरताई और साबौरा के मध्य प्राचीन बड़ेशुरा महादेव मंदिर है. बुधवार मध्य रात्रि को मंदिर के महंत हरिदास और उनके शिष्य ईश्वरदास के साथ अज्ञात बदमाशों ने हमला कर मारपीट कर दी. मारपीट में महंत के पैर में चोट आई है. साथ ही मंदिर महंत के यहां से 50 हजार की नकदी और सामान भी बदमाश लूट ले गए.

बड़ेशुरा महादेव मंदिर,  मंदिर महंत,  50 हजार लूटे, भरतपुर समाचार , Badeshura Mahadev Temple , Mandir Mahant, 50 thousand looted
लोगों में आक्रोश

पढ़ें: 5 रुपये के सिक्के से लाखों की चोरी...सिक्का गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार

मंदिर पर जुटी भीड़

घटना की सूचना मिलते ही गुरुवार सुबह मंदिर पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. पुजारी और उनके शिष्य का भरतपुर के अस्पताल में उपचार चल रहा है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस महंत और आसपास लोगों से जानकारी जुटा रहे हैं.

आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग

ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से बदमाशों को जल्द पकड़ने की मांग की है. साथ ही चेतावनी दी है कि बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे. महंत और उनके शिष्य का भरतपुर में उपचार चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.