भरतपुर. भुसवार उपखंड में एक बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की 6 छात्राओं की तबीयत अचानक खराब हो गई. उन्हें स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान छात्राओं ने स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
मामला भुसावर उपखण्ड के निठार गांव में संचालित बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय का है. जहां शनिवार को राजकीय मां शारदे आवासीय बालिका छात्रावास में रहने वाली छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें स्थानीय चिकित्सालय पहुंचाया गया. चिकित्साल पहुंची छात्राओं ने मीडिया के बातचीत के दौरान स्कूल प्रशानस पर गंभीर आरोप लगाए. छात्राओं कहा कि उन्हें छात्रावास की कैंटीन में गुणवत्ताहीन खाना दिया जाता है. जिसे खाने के बाद उनकी तबीयत खराब हो गई है.
वहीं छात्राओं ने स्कूल के प्रधानाचार्य पर पर अभद्र भाषा के प्रयोग का आरोप लगाया है. छात्राओं कहना है कि उन्हें छात्रावास में समय पर सही गुणवत्ता युक्त खाना नहीं दिया जाता है. सरकार मैन्यू के हिसाब से खाना ना देकर मनमर्जी तरीके से खाना दिया जाता है. नाश्ते में एक चम्मच हलवा और 4 पकौड़ी दी जाती हैं. जिसे खाकर स्कूल जाना होता है. छुट्टी के बाद पहुंचकर हमें ठण्डा एवं खराब खाना खिलाया जाता है.
बता दें कि निठार गांव में संचालित बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रावास में 90 से अधिक छात्राएं रहती हैं. जिनमें भी विभिन्न कक्षाओं की छात्राएं एक दूसरे की कक्षाओं के साथ मिक्स की हुई हैं. जिससे पढाई नहीं हो पाती है. छात्राओं ने बताया कि जब उनसे इस बात की शिकायत की जाती है तो अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए हमें ही गलत बता दिया जाता है.
मामले की जानकारी मिलते ही ब्लॉक शिक्षा अधिकारी साहब सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने छात्राओं स्थिति की जानकारी लेने के बाद छात्रावास में असुविधा और छात्राओं के अन्य आरोपों की जांच कराने की बात कही है.