कामां (भरतपुर). कामां मेवात क्षेत्र में रविवार शाम को आरोपी की तलाश में दबिश देने आई कोटा साइबर पुलिस टीम पर पथराव करने का (Stone Pelting at Kota Police in bharatpur) मामला सामने आया है. घटना में एक पुलिस अधिकारी घायल हो गया. वहीं, बदमाश आरोपी के भगाने में सफल रहे. घायल को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है.
पुलिस के अनुसार कोटा साइबर पुलिस टीम कामां थाना क्षेत्र के गांव राधानगरी में दबिश देने गई थी. पुलिस टीम ने ऑनलाइन ठगी के एक आरोपी मकबूल पुत्र निक्का निवासी घड़ी धिलावटी को पकड़ लिया था. आरोपी को पकड़ने के बाद आरोपी के सहयोगियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. आरोपी को उसके साथी छुड़ाकर ले जाने में सफल रहे. वहीं, घटना में कोटा पुलिस का अधिकारी मुंसीराम पुत्र किशन लाल निवासी कोटा घायल हो गया. घायल को कामां के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सक राजपाल यादव ने घायल पुलिस अधिकारी का प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह ने बताया कि कोटा साइबर टीम आरोपी की तलाश में (Police attacked in Bharatpur) धिलावटी व राधानगरी गांव के मध्य जंगल में बने एक मकान पर पहुंची थी. आरोपी को पकड़ लिया गया था, लेकिन कोटा पुलिस ने स्थानीय थाना पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी थी. सूचना मिलने के बाद कामां अधिकारी दौलत साहू पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. आरोपियों के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया है.