ETV Bharat / state

कबाड़ी गोदाम में काटे जाते थे चोरी के वाहन, छापेमारी में एक गिरफ्तार, कई वाहन बरामद

भरतपुर के कामां थाना क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस ने एक कबाड़ी गोदाम में छापेमारी की, जहां चोरी के वाहनों को काटने का काम चलता था. मौके से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.

Stolen vehicles used to be cut in scrap warehouse
Stolen vehicles used to be cut in scrap warehouse
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 9:56 PM IST

कामां (भरतपुर). जिले के कामां थाना क्षेत्र के गुड़गांव में कबाड़ी के गोदाम की आड़ में चोरी के वाहनों को काटने का काम चल रहा था. इसकी सूचना के बाद पुलिस ने ऑपरेशन सुदर्शन चक्र के तहत मंगलवार को छापेमारी की. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. साथ ही मौके से चोरी के ट्रैक्टर ट्रॉली समेत अन्य उपकरण बरामद किए गए, जिसे जब्त कर लिया गया है. कामां थानाधिकारी रामकिशन यादव ने बताया कि भरतपुर आईजी गौरव श्रीवास्तव और एसपी श्याम सिंह के निर्देश पर वांछित अपराधियों व बदमाशों के खिलाफ मंगलवार को ऑपरेशन सुदर्शन चक्र अभियान चला गया.

इस दौरान कामां थाना क्षेत्र के गुडगांव में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कबाड़ी के गोदाम में छापेमारी की, जहां से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही मौके से कई वाहन समेत अन्य सामान जब्त किए गए. उन्होंने बताया कि ये कार्रवाई कामां थाने के एएसआई प्रीतम सिंह के नेतृत्व में की गई. साथ ही बताया गया कि कामां रोड से लगे खेत में कबाड़ी गोदाम की आड़ में चोरी के वाहनों की कटाई का काम चलता था. वहीं, वाहनों के पुर्जों को अलग कर आरोपी इसे बाजारों में बेच दिया करते थे.

इसे भी पढ़ें - Jaipur Viratnagar Loot: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो आरोपी गिरफ्तार, माल भी बरामद किया

थानाधिकारी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान गोदाम में एक ट्रैक्टर व ट्रॉली को काटने के लिए लगाया था, तभी पुलिस ने वहां छापेमारी की और मौके पर घेराबंदी कर सद्दीक पुत्र अयूब निवासी गुडगांव को गिरफ्तारी कर लिया. हालांकि, जब ट्रैक्टर ट्रॉली पर लिखे मोबाइल नंबर पर फोनकर संपर्क किया गया तो पता चला कि किसी ने वाहन को चोरी कर लिया है. इसके बाद पुलिस ने मौके से काटे गए ट्रैक्टर ट्रॉली, गैस कटर सहित ट्रैक्टर के पुर्जों व अन्य सामान को जब्त कर लिया, जिसे थाने लाया गया. साथ ही आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला पंजीकृत कर लिया गया.

कामां (भरतपुर). जिले के कामां थाना क्षेत्र के गुड़गांव में कबाड़ी के गोदाम की आड़ में चोरी के वाहनों को काटने का काम चल रहा था. इसकी सूचना के बाद पुलिस ने ऑपरेशन सुदर्शन चक्र के तहत मंगलवार को छापेमारी की. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. साथ ही मौके से चोरी के ट्रैक्टर ट्रॉली समेत अन्य उपकरण बरामद किए गए, जिसे जब्त कर लिया गया है. कामां थानाधिकारी रामकिशन यादव ने बताया कि भरतपुर आईजी गौरव श्रीवास्तव और एसपी श्याम सिंह के निर्देश पर वांछित अपराधियों व बदमाशों के खिलाफ मंगलवार को ऑपरेशन सुदर्शन चक्र अभियान चला गया.

इस दौरान कामां थाना क्षेत्र के गुडगांव में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कबाड़ी के गोदाम में छापेमारी की, जहां से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही मौके से कई वाहन समेत अन्य सामान जब्त किए गए. उन्होंने बताया कि ये कार्रवाई कामां थाने के एएसआई प्रीतम सिंह के नेतृत्व में की गई. साथ ही बताया गया कि कामां रोड से लगे खेत में कबाड़ी गोदाम की आड़ में चोरी के वाहनों की कटाई का काम चलता था. वहीं, वाहनों के पुर्जों को अलग कर आरोपी इसे बाजारों में बेच दिया करते थे.

इसे भी पढ़ें - Jaipur Viratnagar Loot: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो आरोपी गिरफ्तार, माल भी बरामद किया

थानाधिकारी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान गोदाम में एक ट्रैक्टर व ट्रॉली को काटने के लिए लगाया था, तभी पुलिस ने वहां छापेमारी की और मौके पर घेराबंदी कर सद्दीक पुत्र अयूब निवासी गुडगांव को गिरफ्तारी कर लिया. हालांकि, जब ट्रैक्टर ट्रॉली पर लिखे मोबाइल नंबर पर फोनकर संपर्क किया गया तो पता चला कि किसी ने वाहन को चोरी कर लिया है. इसके बाद पुलिस ने मौके से काटे गए ट्रैक्टर ट्रॉली, गैस कटर सहित ट्रैक्टर के पुर्जों व अन्य सामान को जब्त कर लिया, जिसे थाने लाया गया. साथ ही आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला पंजीकृत कर लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.