भरतपुर. राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में बीते दिनों कॉलेज प्रबंधन की ओर से की गई 91 लाख, 35 हजार, 208 रुपए की खरीद को राजकीय परियोजना क्रियान्वयन यूनिट ने गलत ठहराया है. साथ ही राजकीय परियोजना क्रियान्वयन यूनिट ने कॉलेज प्राचार्य को रिकवरी नोटिस भेजा है. वहीं कॉलेज प्राचार्य डॉ रवि गुप्ता ने राजकीय परियोजना क्रियान्वयन यूनिट के द्वारा भेजे गए नोटिस को गलत ठहराते हुए कहा कि उन्होंने नियमानुसार खरीद की है और वो इसका जवाब भेज रहे हैं.
91 लाख 35 हजार 208 की खरीद पर सवाल
असल में बीते दिनों राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में विभिन्न प्रयोगशालाओं के उपकरण, प्लांटेशन व अन्य शाखाओं के उपकरणों की खरीद की गई. इसकी कुल कीमत 91 लाख 35 हजार 208 रुपए थी. इस पूरी खरीद को राजकीय परियोजना क्रियान्वयन यूनिट ने गैर स्वीकार्य व्यय (नॉन एडमिसेबल एक्सपेंडिचर) माना है.
भेजा रिकवरी नोटिस
राजकीय परियोजना क्रियान्वयन यूनिट ने इस पूरी खरीद को गलत ठहराते हुए कॉलेज प्राचार्य को रिकवरी नोटिस भेजा है. वहीं कॉलेज प्रबंधन भी इस पूरे मामले को लेकर चर्चा में है.
खरीद सही, भेज रहे जवाब
कॉलेज प्राचार्य डॉ. रवि गुप्ता ने बताया कि राजकीय परियोजना क्रियान्वयन यूनिट की ओर से उनको जो रिकवरी नोटिस भेजा है, वह गलत है. उन्होंने नियमानुसार टेंडर प्रक्रिया के तहत ही खरीद की थी. पूर्व में भी क्रियान्वयन यूनिट की ओर से उनको कई बार इस तरह के नोटिस भेजे गए थे, लेकिन बाद में उनका जवाब प्रस्तुत किया गया और वह सही पाए गए. डॉ. गुप्ता ने बताया कि राजकीय परियोजना क्रियान्वयन यूनिट की ओर से भेजे गए रिकवरी नोटिस का जवाब दिया जा रहा है. उनका दावा है कि उनकी तरफ से की गई खरीद पूरी तरह से सही है.