कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र में लूटपाट और फायरिंग की घटनाओं को लेकर भरतपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप कपूर बेहद गंभीर नजर आ रहे हैं. जिसके चलते कामां क्षेत्र में डीएसपी प्रदीप यादव के नेतृत्व में अपराधियोंं की धरपकड़ के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है.
साथ ही कामां क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है और अधिकारियों की गाड़ियां लगातार गश्त कर मॉनिटरिंग कर रही है. जिसके तहत कामां क्षेत्र में पुलिस की चारों ओर चाक-चौबंद व्यवस्था नजर आ रही है.
पढ़ेंः पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी की गाइडलाइन
कामां डीएसपी प्रदीप यादव ने बताया कि कामां सर्किल में लगातार हो रही लूटपाट और फायरिंग की घटनाओं को लेकर भरतपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप कपूर ने शीघ्र गिरफ्तारी के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है. जिसमें विभिन्न थाना क्षेत्रों से अलग-अलग पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया है. यह टीम कामां क्षेत्र में अपराधियों की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही है.
साथ ही आमजन की सुरक्षा और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कामां कस्बे में चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं. साथ ही पुलिस की गाड़ियां लगातार गश्त कर सभी चेकपोस्ट और नाकों पर पहुंच कर पल-पल की अपडेट लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत करा रहे हैं.
पढ़ेंः कोटा: 5 किलो गांजे के साथ युवक गिरफ्तार
कामां सर्किल में पिछले कुछ दिनों से अपराध में बढ़ोतरी हुई है. जिसके चलते कामां क्षेत्र में दर्जनों लोगों से लूटपाट की घटना सामने आई है. साथ ही कई लोगों पर बदमाशों ने फायरिंग भी की है. वहीं, कुछ ही दिन पहले दो बदमाशों ने पहाड़ी में जीजा और साले पर फायरिंग की थी जिसमें जीजा की मौत हो गई थी और साला घायल हो गया था. जिसके बाद पुलिस एक्शन मोड में आई और बदमाशों की धरपकड़ के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है.