डीग (भरतपुर). उपखंड क्षेत्र में कोरोना गाइडलाइन और राज्य सरकार के संपूर्ण लॉक डाउन की खुलकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. यहां सब्जी मंडी, मुख्य बाजार की अधिकृत दुकानों के खुले होने के बावजूद बाजार के व्यापारी शटर गिराकर व्यवसाय करते नजर आ रहे हैं. वहीं बैंकों पर न तो सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है और न ही लोगों ने मास्क लगा रखा था. ऐसी लापरवाही को देखते हुए तथा सरकारी एडवाइजरी की पालना करवाने के लिए डीग कस्बे में प्रशासन सख्त दिखाई दिया.
पढ़ें: COVID-19 : जानें किस जिले में कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स
इस दौरान कार्यपालक मजिस्ट्रेट अशोक कुमार शाह के निर्देशन में प्रशासन व नगरपालिका की संयुक्त कार्रवाई के दौरान कस्बे के मुख्य बाजार में गैर अनुमत दुकानों को सील किया. वहीं चालान भी काटे गए. कार्यपालक मजिस्ट्रेट अशोक शाह ने जानकारी दी गई कि राज्य सरकार की गाइडलाइन के उल्लंघन करने पर मुख्य बाजार के लक्ष्मण मन्दिर से घंटाघर तक स्थित रेडीमेड कपड़े की दुकान को सीज किया.
कार्यपालक मजिस्ट्रेट अशोक शाह ने बताया कि उनकी टीमें गठित की गई हैं, जो भी व्यक्ति सरकारी एडवाजरी का पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कार्रवाई के दौरान सम्बंधित विभागों के अधिकारी व नगरपालिका कर्मचारी मौजूद रहे.