कामां (भरतपुर). कस्बे में लॉकडाउन को लेकर पुलिस एक्शन मोड में नजर आई. DSP देवेंद्र सिंह राजावत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने परिस्थिति के हिसाब से आदेश का पालन नहीं करना वाले लोगों से सख्ती से पेश आए.
पुलिस टीम ने 9 बजे से पहले दुकान खोलने वाले सभी दुकानदारों को गिरफ्तार किया. वहीं अनावश्यक रूम से सड़को या गली-मोहल्ले में घूम रहे लोगों को गिरफ्तार किया.
बात दें कि अति आवश्यक दुकानों के आगे प्रशासन ने गोल घेरे बनवाए हैं. जिससे सामान लेने वाला व्यक्ति उन घरों में खड़ा हो और एक दूसर से एक मीटर दूरी बनाए रखे और बिना भीड़ इकट्ठा हुए लोग जरुरी सामान खरीद सकें.
इसे लेकर SDM मनीष कुमार ने बताया कि लगातार कई दिनों से लोगों से अपील की जा रही थी. जिसके बाद भी लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे और अनावश्यक रूप से बाजार में घूम रहे. यही नहीं अति आवश्यक दुकानों को छोड़कर अन्य दुकान भी खुल रही हैं. जिसे लेकर डीएसपी को ऐसे लोगों के गिरफ्तारी के आदेश दिए गए हैं.
इसी के चलते पुलिस ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर रही है. इस दौरान एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस लगातार लोगों पर अपनी नजर बनाए हुए है और आदेशों का खंडन करने वालों को गिऱप्तार भी कर रही है. जिससे लॉकडाउन की पूर्ण पालना हो सके. लॉकडाउन जनता के हित के लिए ही लगाया गया है.
पढ़ें: भरतपुरः गश्त के समय थानाधिकारी के बिगड़े बोल, परचून की दुकान पर लोगों से कहा- पूरी दुनिया...
बहरहाल, ईटीवी भारत ने कामां कस्बे में लॉकडाउन की स्थिति पर खबर चलाई थी. जिसके बाद एसडीएम मनीष कुमार ने संज्ञान लेते हुए तुरंत प्रभाव से डीएसपी देवेंद्र सिंह राजावत को निर्देश दिए और तब लॉकडाउन की पूर्ण पालना होती नजर आई. अब लोग गिरफ्तारी के खौफ से अपने-अपने घरों में हैं.