कामां (भरतपुर). क्षेत्र में रविवार की शाम तेज हवा के साथ धूल भरी आंधी आने से मौसम का मिजाज बदल गया. वहीं तेज हवाओं के चलते हैं एक पक्का मकान सहित कई छप्पर पोश मकान और पेड़ धराशाई हो गए. साथ ही कई जगह विद्युत तार भी क्षतिग्रस्त हो गए.
अचानक बदले मौसम के मिजाज से लोगों का जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया. कई जगहों पर अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला. जानकारी के अनुसार रविवार शाम को एक साथ मौसम का मिजाज बदल गया जिसके चलते कामां क्षेत्र के गांव टायरा में रहने वाले जुबेर के मकान का हिस्सा धराशाई हो गया. वहीं मकान में जगह-जगह दरारें आ गई. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
पढ़ेंः भरतपुरः ऑपरेशन के दौरान गर्भवती महिला और बच्चे की मौत...सैंपल रिपोर्ट निकली कोरोना पॉजिटिव
कई जगह पेड़ भी टूट कर धराशाई हो गए. तेज हवाओं के चलने विद्युत विभाग ने विद्युत सप्लाई बंद कर दी. जिसके चलते लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं जगह-जगह विद्युत तार भी क्षतिग्रस्त हो गए. जिन्हें विद्युत विभाग के कर्मचारी के माध्यम से ठीक कराया जा रहा है.