ETV Bharat / state

Paper Leak: तीन ताले लगा पेपर भेजा जाएगा परीक्षा केंद्र, ओटीपी से ही अनलॉक होगा लोहे का बक्सा - Paper Leak

शिक्षक भर्ती परीक्षा का निरस्त हुआ जीके का पेपर 29 जनवरी को ​आयोजित होगा. इस बार सुरक्षा की दृष्टि से पेपर को लोहे के बक्से में तीन ताले लगा परीक्षा केंद्र भेजा (security of papers for teacher recruitment) जाएगा. ये ताले ओटीपी से ही खुलेंगे.

box containing papers to be unlocked with OTP
तीन ताले लगा पेपर भेजा जाएगा परीक्षा केंद्र, ओटीपी से ही अनलॉक होगा लोहे का बक्सा
author img

By

Published : Jan 27, 2023, 7:55 PM IST

Updated : Jan 27, 2023, 11:44 PM IST

ओटीपी से ही अनलॉक होगा लोहे का बक्सा

भरतपुर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने पेपर लीक मामलों से सबक लेते हुए अब सख्त नियम लागू कर दिए हैं. अब पेपर लीक की वजह से निरस्त हुई शिक्षक भर्ती की जीके परीक्षा 29 जनवरी को आयोजित होगी. परीक्षा शुरू होने से आधा घंटे पहले पेपर को लोहे के बॉक्स में 3 ताले लगाकर परीक्षा केंद्रों पहुंचाया जाएगा. ये ताले ओटीपी से ही खुल सकेंगे.

ओटीपी से खुलेंगे ताले: महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य एवं केंद्राधीक्षक अखिलेश गुप्ता ने बताया कि का पेपर केंद्रों पर पूर्ण सुरक्षा के साथ 30 मिनट पहले पहुंचाया जाएगा. पेपर लोहे के बॉक्स में तीन ताल लगाकर भेजा जाएगा. ये ताले ओटीपी से खुलेंगे. परीक्षा केंद्र पर सिर्फ केंद्राधीक्षक को ही फोन रखने की अनुमति मिलेगी. यह स्मार्टफोन ना होकर कीपैड वाला फोन होगा. ओटीपी केंद्राधीक्षक के कीपैड वाले मोबाइल पर एसएमएस भेजा जाएगा. इसके बाद ही बॉक्स खोलकर पेपर निकाले जाएंगे.

पढ़ें: Paper Leak Case : एंटी चीटिंग बिल लागू होने के बाद 4 भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक, कार्रवाई के नाम पर 'फॉर्मेलिटी'

अभ्यर्थियों के सामने पैक होंगी ओएमआर सीट: केंद्राधीक्षक अखिलेश गुप्ता ने बताया कि परीक्षा पूर्ण होने पर दोनों वीक्षक परीक्षा रूम में ही अभ्यर्थियों के सामने सभी ओएमआर सीट को लिफाफे में पैक करेंगे. साथ ही दो अभ्यर्थियों के हस्ताक्षर भी लेंगे. उसके बाद पैक लिफाफे केंद्राधीक्षक के कक्ष से पूर्ण सुरक्षा में स्ट्रॉन्ग रूम भेजे जाएंगे.

पढ़ें: Kirodi Meena Big Claim : मुख्य आरोपी ढाका ने Online पेपर में भी की गड़बड़ी, SOG अधिकारी भी शामिल

सिर्फ केंद्राधीक्षक पर मोबाइल: परीक्षा नोडल अधिकारी एडीएम राम कुमार शर्मा ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर सिवाय केंद्राधीक्षक के किसी अन्य को मोबाइल रखने की अनुमति नहीं होगी. अभ्यर्थियों के साथ ही वीक्षक व अन्य को भी अपना मोबाइल परीक्षा केंद्र से बाहर छोड़ना होगा. केंद्राधीक्षक के पास कीपैड का मोबाइल फोन रखने की अनुमति होगी. इस मोबाइल पर पेपर खोलने से पहले ओटीपी भेजा जाएगा.

पढ़ें: पेपर लीक मामले में बोले शेखावत- सरकार के संरक्षण में पनप रहे नकल माफिया

1 घंटा पहले प्रवेश बंद: केंद्राधीक्षक अखिलेश गुप्ता ने बताया कि इस बार परीक्षा शुरू होने से 1 घंटा पहले प्रवेश रोक दिया जाएगा. सुबह की पारी में परीक्षा सुबह 10.30 बजे से 12.30 बजे तक होगी, जिसमें अभ्यर्थी को 9.30 बजे तक ही प्रवेश दिया जाएगा. द्वितीय पारी में दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक परीक्षा होगी. अभ्यर्थियों को दोपहर 1.30 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा. अभ्यर्थियों को इस बार मोजे पहनने की अनुमति नहीं मिलेगी. अभ्यर्थियों के गर्म मोजे केंद्र के बाहर ही उतरवा दिए जाएंगे. अन्य सभी निर्देश पूर्ववत लागू रहेंगे.

70 परीक्षा केंद्र, 26,412 परीक्षार्थी: परीक्षा नोडल अधिकारी एडीएम राम कुमार शर्मा ने बताया कि रविवार 29 जनवरी को आयोजित होने वाली जीके की परीक्षा दो शिफ्ट में 70 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी. प्रथम पारी में 7680 और द्वितीय पारी में 18732 अभ्यर्थी भाग लेंगे. प्रत्येक राजकीय परीक्षा केंद्र पर 1 और प्रत्येक निजी संस्थान परीक्षा केंद्र पर 2 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं.

ओटीपी से ही अनलॉक होगा लोहे का बक्सा

भरतपुर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने पेपर लीक मामलों से सबक लेते हुए अब सख्त नियम लागू कर दिए हैं. अब पेपर लीक की वजह से निरस्त हुई शिक्षक भर्ती की जीके परीक्षा 29 जनवरी को आयोजित होगी. परीक्षा शुरू होने से आधा घंटे पहले पेपर को लोहे के बॉक्स में 3 ताले लगाकर परीक्षा केंद्रों पहुंचाया जाएगा. ये ताले ओटीपी से ही खुल सकेंगे.

ओटीपी से खुलेंगे ताले: महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य एवं केंद्राधीक्षक अखिलेश गुप्ता ने बताया कि का पेपर केंद्रों पर पूर्ण सुरक्षा के साथ 30 मिनट पहले पहुंचाया जाएगा. पेपर लोहे के बॉक्स में तीन ताल लगाकर भेजा जाएगा. ये ताले ओटीपी से खुलेंगे. परीक्षा केंद्र पर सिर्फ केंद्राधीक्षक को ही फोन रखने की अनुमति मिलेगी. यह स्मार्टफोन ना होकर कीपैड वाला फोन होगा. ओटीपी केंद्राधीक्षक के कीपैड वाले मोबाइल पर एसएमएस भेजा जाएगा. इसके बाद ही बॉक्स खोलकर पेपर निकाले जाएंगे.

पढ़ें: Paper Leak Case : एंटी चीटिंग बिल लागू होने के बाद 4 भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक, कार्रवाई के नाम पर 'फॉर्मेलिटी'

अभ्यर्थियों के सामने पैक होंगी ओएमआर सीट: केंद्राधीक्षक अखिलेश गुप्ता ने बताया कि परीक्षा पूर्ण होने पर दोनों वीक्षक परीक्षा रूम में ही अभ्यर्थियों के सामने सभी ओएमआर सीट को लिफाफे में पैक करेंगे. साथ ही दो अभ्यर्थियों के हस्ताक्षर भी लेंगे. उसके बाद पैक लिफाफे केंद्राधीक्षक के कक्ष से पूर्ण सुरक्षा में स्ट्रॉन्ग रूम भेजे जाएंगे.

पढ़ें: Kirodi Meena Big Claim : मुख्य आरोपी ढाका ने Online पेपर में भी की गड़बड़ी, SOG अधिकारी भी शामिल

सिर्फ केंद्राधीक्षक पर मोबाइल: परीक्षा नोडल अधिकारी एडीएम राम कुमार शर्मा ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर सिवाय केंद्राधीक्षक के किसी अन्य को मोबाइल रखने की अनुमति नहीं होगी. अभ्यर्थियों के साथ ही वीक्षक व अन्य को भी अपना मोबाइल परीक्षा केंद्र से बाहर छोड़ना होगा. केंद्राधीक्षक के पास कीपैड का मोबाइल फोन रखने की अनुमति होगी. इस मोबाइल पर पेपर खोलने से पहले ओटीपी भेजा जाएगा.

पढ़ें: पेपर लीक मामले में बोले शेखावत- सरकार के संरक्षण में पनप रहे नकल माफिया

1 घंटा पहले प्रवेश बंद: केंद्राधीक्षक अखिलेश गुप्ता ने बताया कि इस बार परीक्षा शुरू होने से 1 घंटा पहले प्रवेश रोक दिया जाएगा. सुबह की पारी में परीक्षा सुबह 10.30 बजे से 12.30 बजे तक होगी, जिसमें अभ्यर्थी को 9.30 बजे तक ही प्रवेश दिया जाएगा. द्वितीय पारी में दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक परीक्षा होगी. अभ्यर्थियों को दोपहर 1.30 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा. अभ्यर्थियों को इस बार मोजे पहनने की अनुमति नहीं मिलेगी. अभ्यर्थियों के गर्म मोजे केंद्र के बाहर ही उतरवा दिए जाएंगे. अन्य सभी निर्देश पूर्ववत लागू रहेंगे.

70 परीक्षा केंद्र, 26,412 परीक्षार्थी: परीक्षा नोडल अधिकारी एडीएम राम कुमार शर्मा ने बताया कि रविवार 29 जनवरी को आयोजित होने वाली जीके की परीक्षा दो शिफ्ट में 70 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी. प्रथम पारी में 7680 और द्वितीय पारी में 18732 अभ्यर्थी भाग लेंगे. प्रत्येक राजकीय परीक्षा केंद्र पर 1 और प्रत्येक निजी संस्थान परीक्षा केंद्र पर 2 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं.

Last Updated : Jan 27, 2023, 11:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.