भरतपुर. संभाग के सबसे बड़े राजकीय जनाना अस्पताल में मरीज और गर्भवती के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ व लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. गुरुवार को उपचार के लिए अस्पताल आई एक गर्भवती का नर्सिंग स्टाफ के बजाय एक सिक्योरिटी गार्ड ने ब्लड सैंपल लिया. इस दौरान एक महिला नर्सिंगकर्मी पास में खड़ी होकर खुद सैंपल लेने के बजाय सिक्योरिटी गार्ड से यह काम करवाती रही. इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो गया है.
दरअसल, भरतपुर शहर के ब्रज नगर निवासी सोनू नामक व्यक्ति अपनी 8 माह की गर्भवती पत्नी रविंद्री को उपचार के लिए राजकीय जनाना अस्पताल लेकर गया. यहां चिकित्सक ने रविंद्री की जरूरी जांच लिखीं, जिसके लिए सोनू अपनी पत्नी को लेकर ब्लड सैंपल दिलाने ले गया. वहां पर एक महिला नर्सिंग स्टाफ के साथ सिक्योरिटी गार्ड पहुंचा. नर्सिंग स्टाफ के बजाय सुरक्षा गार्ड गर्भवती का ब्लड सैंपल लेने लगा तो सोनू ने इसका विरोध किया.
पढ़ें : Bharatpur: अस्पताल के गेट पर तड़पती रही प्रसूता, ताला जड़ स्टाफ लापता...जानें पूरा मामला
इस पर महिला नर्सिंगकर्मी ने कहा कि ये सैंपल लेना जानता है. पति सोनू के कहने पर भी जब नर्सिंगकर्मी ने सैंपल नहीं लिया तो पति सोनू वीडियो बनाने लगा, लेकिन वो लोग फिर भी नहीं रुके और महिला नर्सिंगकर्मी की मौजूदगी में सुरक्षा गार्ड ने ब्लड सैंपल लिया. उधर पति सोनू ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. उधर पीएमओ डॉ. जिज्ञासा सहनी का कहना है कि वीडियो की जांच कराई जा रही है. साथ ही पता लगाया जा रहा है कि ब्लड सैंपल किस सुरक्षा गार्ड ने लिया और कौन सी महिला नर्सिंगकर्मी मौजूद थी. मामले की जांच के बाद संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.