कामां (भरतपुर). राजस्थान के कामां क्षेत्र के गुडगांव निवासी चार बच्चों के पिता को (Second marriage of father of four children) मुंबई में एक लड़की से प्रेम हो गया और प्रेम इतना परवान चढ़ा गया कि उसने अपनी प्रेमिका से कोर्ट मैरिज कर ली. जिसके बाद अपनी प्रेमिका को लेकर घर पहुंचा तो मामले में उस समय नया मोड़ आ गया जब दोनों पत्नियों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कामां पुलिस को अपनी फरियाद सुनाई.
कामां थानाधिकारी दौलत साहू ने बताया कि कामां थाना क्षेत्र के गुड़गांव निवासी बिलाल मुंबई में काम करता है, जहां उसे प्रेम हो गया और प्रेम-प्रसंग के चलते उसने अपनी दूसरी शादी रचा ली. कोर्ट मैरिज करने के बाद वह अपनी दूसरी पत्नी को लेकर (Fight Between two Wives of a Bharatpur Man) अपने गांव पहुंचा, जहां पहली पत्नी ने उसकी दूसरी शादी का विरोध करते हुए अपना और चार बच्चों के पालन-पोषण के बारे में कहा.
पढ़ें : Triple Talaq Case: निकाह के 11 साल बाद दिया तीन तलाक, दूसरी शादी कर घर से निकाला
इसी बात पर दोनों पत्नियों में विवाद हो गया. दोनों पत्नियों से पूछताछ करने के बाद पुलिस विधि सम्मत कार्रवाई मामले में कर रही है. पहली पत्नी का आरोप है कि उसकी बिना सहमति के दूसरी शादी रचा ली है और उसका व उसके चार बच्चों के पालन-पोषण कैसे होगा. इस बाबत पति से कहा गया तो उसने मारपीट कर दी. वहीं, दूसरी पत्नी ने भी आरोप लगाया कि उसे घर से निकालना चाह रही है, जिसे लेकर दूसरी पत्नि ने उसके साथ मारपीट कर दी गई. दोनों पत्नियों ने पुलिस को आपबीती सुनाया है. वहीं, गांव के लोग भी मामले में सामाजिक स्तर पर वार्ता कर समझाने का प्रयास कर रहे हैं.