कामां (भरतपुर). क्षेत्र के कलावटा गांव स्थित आईटीआई में बनाए गए कोविड-19 सेंटर का उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने पहुंच कर निरीक्षण किया. साथ ही इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.
उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि कामां क्षेत्र में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को रखने के लिए कलावटा गांव स्थित आईटीआई सेंटर में कोविड सेंटर बनाया गया है. जिसमें व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे है.
पढ़ेंः 14 अगस्त से शुरू होगा विधानसभा सत्र, मंत्रिमंडल के प्रस्ताव को राज्यपाल ने दी स्वीकृति
इस दौरान सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेकर कोविड-सेंटर में तैनात स्टाफ सहित चिकित्सा विभाग के ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. केडी शर्मा और नगरपालिका कामां के अधिशासी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल को आवश्यक निर्देश दिए गए है. जिससे की कोविड सेंटर की व्यवस्थाएं अच्छी बनाईं जा सकें. कोविड-सेंटर में साफ सफाई को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. निरीक्षण के दौरान तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.
उल्लेखनीय है कि कामां क्षेत्र में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. जिसके चलते कामां क्षेत्र में कोविड-19 सेंटर नहीं होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था और मरीजों को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल के क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती कराया जाता था. जिससे आने जाने में प्रशासन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था.
ऐसे में उच्च अधिकारियों ने कामां क्षेत्र में ही कोविड-19 सेंटर स्थापित करने के निर्देश दिए. जिसके बाद कलावटा गांव स्थित आईटीआई में कोविड-19 सेंटर स्थापित किया गया है. जिससे कि कामां क्षेत्र के लोगों को जिला अस्पताल में नहीं भिजवाया जाए और उनको यहीं बेहतर इलाज मिल सके.
पढ़ेंः बागी विधायकों के मामले में हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ CP जोशी ने शीर्ष अदालत में दायर की याचिका
अलग-अलग पारियों में लगाया चिकित्सा विभाग का स्टाफ...
कोविड-19 सेंटर पर चिकित्सा विभाग द्वारा अलग-अलग तीन पारियों में स्टाफ नियुक्त किया गया है. जिनमें चिकित्सक नर्सिंग कर्मी और सहायक कर्मी की एक टीम बनाकर अलग-अलग टीम बनाई गई है, जो सुबह दोपहर और रात्रि में कोविड-19 पर तैनात रहकर कार्य करेंगे.