भरतपुर. बाल अपचार के मामलों में बालक-बालिकाओं को बाल संप्रेक्षण गृह और बालिका गृह में रखा जाता है, ताकि उन्हें एक स्वस्थ माहौल मिल सके और उनमें सुधार हो सके, लेकिन भरतपुर के बाल संप्रेक्षण गृह और बालिका गृह के हालात जेलों से भी बदतर हैं. बालिका गृह में जहां बालिकाओं की पैसे लेकर बाहर लड़कों से फोन पर बात कराई जाती है, वहीं बाल संप्रेक्षण गृह में भी बालकों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता. राजस्थान बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत में कई चौंकाने वाले खुलासे किए.
कड़ाके की सर्दी में ठंडे पानी से नहाती हैं बालिकाएं...
राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने बताया कि उन्होंने बालिका गृह एवं बाल संरक्षण गृह का औचक निरीक्षण किया. जिसमें सामने आया कि उनके निरीक्षण से ठीक पहले ही वहां की कई व्यवस्था (साफ सफाई, चादर बदलना आदि) को बेहतर किया गया. यहां तक कि बालिकाएं बीते करीब 1 महीने से कड़ाके की सर्दी में ठंडे पानी से नहा रही थीं, लेकिन जैसे ही विभाग के अधिकारियों को बेनीवाल के आने की सूचना मिली तो सोमवार को ही बालिका गृह में गर्म पानी करने के लिए गीजर लगवाया गया.
यह भी पढ़ें. खरीद-फरोख्त के आरोप पर महेश जोशी ने दिया भाजपा को जवाब, खुद सुनिये...
संगीता बेनीवाल का कहना है कि सरकार की ओर से सुविधाओं के लिए मोटा बजट दिया जाता है. इसके बावजूद स्थानीय अधिकारी बालिका गृह और बाल संप्रेक्षण गृह में सुविधाएं मुहैया नहीं कराते, यह गंभीर मामला है.
न्यायाधीश को लिखेंगी चिट्ठी...
बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ने बताया कि बालिका गृह और बाल संप्रेक्षण गृह के हालात बहुत ज्यादा खराब हैं. यहां बच्चों को इसलिए रखा जाता है कि उनको स्वस्थ माहौल मिल सके और उनमें सुधार हो सके. बेनीवाल ने बताया कि उन्होंने कई जेलों का भी विजिट किया है, लेकिन बाल संप्रेक्षण गृह के हालात जेलों से भी खराब हैं. वह इस पूरे मामले को लेकर जुवेनाइल जस्टिस के न्यायाधीश को चिट्ठी लिखेंगी. साथ ही वो चाहती हैं कि यहां के हालात इतने अच्छे हो जाए कि पूरे राजस्थान के लिए भरतपुर के बाल संप्रेक्षण गृह और बालिका गृह एक उदाहरण बनकर सामने आए.
बच्चों से बात किए बिना ही तैयार कर दी रिपोर्ट...
अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने बताया कि शराब पार्टी का वीडियो वायरल (Bharatpur shelter home viral video) होने के बाद बाल अधिकारिता विभाग के आयुक्त खुद भरतपुर आए थे. जिला प्रशासन की ओर से भी टीम गठित कर रिपोर्ट तैयार की गई थी, जो कि जयपुर भेजी गई थी, लेकिन हकीकत में रिपोर्ट तैयार करते समय बाल संप्रेक्षण गृह के बच्चों से किसी भी टीम ने कोई चर्चा नहीं की और रिपोर्ट तैयार करके जयपुर भेज दी गई. बेनीवाल ने बताया कि या तो टीमों की ओर से बंद कमरे में बैठकर जांच रिपोर्ट तैयार की गई है या फिर और कोई वजह है. इसके बारे में अधिकारियों से जवाब मांगा जाएगा.
बाल गृह में मादक पदार्थ पहुंचाने में कर्मचारी लिप्त...
संगीता बेनीवाल ने बताया कि बाल संप्रेक्षण गृह में मादक पदार्थों का पहुंचना और जन्मदिन की पार्टी मनाना, इस पूरे मामले में कहीं ना कहीं विभाग के कर्मचारी लिप्त हैं. तभी पूरी तरह से सुरक्षित बाल संप्रेक्षण गृह के अंदर शराब और अन्य मादक पदार्थ पहुंच पाए. यदि वीडियो वायरल नहीं होता तो उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी भी नहीं मिलती और संभवत: यह सिलसिला आगे भी जारी रहता.
यह भी पढ़ें. पूर्व राज्यसभा सांसद अश्क अली टाक का तंज, 'मुंबई के मजाकिया कलाकार की तरह हैं अठावले'
पैसे लेकर बालिकाओं की कराई जाती है लड़कों से बात...
उन्होंने निरीक्षण के दौरान बालिकाओं से बातचीत के बाद यह बात भी सामने आई है कि प्रेम-प्रसंग में बालिका गृह पहुंची बालिकाओं की एक निश्चित राशि लेकर वहां के कर्मचारी बाहर लड़कों से फोन पर बात भी कराते हैं. बेनीवाल ने कहा कि यह गंभीर मामला है और इसमें जरूर ही बदलाव होना चाहिए.
बाल गृह में ऐसी शिकायतें...
- बाल संप्रेक्षण गृह में रहनेवाले एक बालक ने अध्यक्ष संगीता बेनीवाल से शिकायत की कि उसकी उम्र 18 वर्ष पूरी हो चुकी है, इसके बावजूद उसको घर नहीं भेजा जा रहा.
- अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने बताया कि बाल संप्रेक्षण गृह में कोटा का एक बच्चा है, जो पढ़ाई करना चाहता है लेकिन उसको कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जाती
- बच्चे भूख से चिल्लाते रहते हैं लेकिन उन्हें समय पर खाना नहीं दिया जाता
- 14 बच्चों के बीच एक बाथरूम है, उसकी भी नियमित सफाई नहीं कि जाती
अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने कहा कि बालिका गृह एवं बाल संप्रेक्षण गृह में पाई गई अव्यवस्थाओं और मादक पदार्थों को पहुंचाने में लिप्त कर्मचारियों की पुष्टि होने के बाद उनके खिलाफ नियमानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि चाहे कोई कर्मचारी हो या फिर अधिकारी जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ नियमानुसार समान कार्रवाई होनी चाहिए.