डीग/भरतपुर. जिले में गुरुवार देर रात्रि एक सड़क हादसा सामने आया है. यहां नगर रोड गांव पानहौरी के पास एक बाइक सवार व्यक्ति की टक्कर ट्रैक्टर-ट्रॉली से हो गई. हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. एएसआई रमेश ने बताया कि शख्स मंदिर से नहा कर आ रहा था. अंधेरा होने के कारण उसे ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़े दिखाई नहीं दिए. जिसके कारण वह तेज गति से ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा लगा. जिससे वह गंभीर घायल हो गया.
एएसआई रमेश ने बताया कि टक्कर की आवाज सुनते ही वहां के स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. उन्होंने देखा कि एक 42 वर्षीय व्यक्ति अमृतलाल खून में लथपथ पड़ा था. गांव पानहौरी के व्यक्ति डीग अस्पताल लेकर आए जहां पर डॉक्टरों ने अमृतलाल का प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल भरतपुर के लिए रेफर कर दिया. डॉक्टर गुमान सिंह ने बताया हमारे यहां एक व्यक्ति जिसका नाम अमृतलाल है उम्र 42 साल है रोड एक्सीडेंट के मामले में आया था जिसका हमने प्राथमिक उपचार करने के बाद सिर में चोट लगने के कारण जिला अस्पताल भरतपुर के लिए रेफर कर दिया है.
पढ़ें : पुरानी रंजिश में भिड़े दो पक्ष, ताबड़तोड़ फायरिंग, 1 की मौत
हादसे की वाली जगह पर पहुंची पुलिस ने घटना की स्थानीय लोगों से जानकारी ली. एएसआई रमेश ने बताया कि घटना के तुरंत बाद हम मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी ली. ग्रामीणों ने बताया यह व्यक्ति मंदिर से नहा कर अपने घर जा रहा था तभी अचानक खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली में इसने मोटरसाइकिल से टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर घायल हो गया. उन्होंने कहा कि हम घटना की जानकारी ले रहे हैं जो भी कार्रवाई होगी की जाएगी.