भरतपुर. आगरा-जयपुर हाईवे पर सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया. हंतरा गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने सवारियों से भरे टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो में सवार एक पुरुष और दो महिलाओं की मौत हो गई. इस हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर: नदबई थाने के सहायक उप निरीक्षक रामसहाय ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 1:30 बजे सवारियों से भरा एक टेंपो भरतपुर की तरफ से हंतरा जा रहा था. टेंपो में 9 लोग सवार थे. किसी अज्ञात वाहन ने टेंपो को पीछे से टक्कर मार दी. वाहन की टक्कर से टेंपो पलट गया और मौके पर चीख-पुकार मच गई.
इसे भी पढ़ें-नागौर में बाइक सवार पिता-पुत्र को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, दोनों की हालत गंभीर
घायलों का उपचार जारी: दुर्घटना इतनी भीषण थी कि गंधार मुड़िया निवासी टेंपो सवार हेतराम (36) पुत्र सोहनलाल और नदबई निवासी पुष्पा (35) की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और 7 घायलों को एंबुलेंस की मदद से आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिनमें से बांसी कला निवासी कमोदनी (45) पत्नी गोपाल की उपचार के दौरान मौत हो गई. 6 घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है. फिलहाल टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं चल पाया है. सहायक उप निरीक्षक रामसहाय ने बताया कि दुर्घटना में घायल और मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. दो शव नदबई अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं, जबकि एक शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. उन्होने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो को सौंप दिया जाएगा.