भरतपुर/झालावाड़. आगरा-जयपुर हाईवे पर सोमवार शाम को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. आगरा की तरफ से अहमदाबाद जा रही एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे एक पेड़ से जा टकराई. दुर्घटना में 3 साल के एक बच्चे और महिला की मौत हो गई, जबकि कार सवार पांच अन्य लोग घायल हो गए. सभी घायलों को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, झालावाड़ में दो वाहनों की टक्कर में 6 लोग घायल हो गए हैं.
हलैना थाना प्रभारी नरेश पोसवाल ने बताया कि सोमवार शाम करीब 5.30 बजे क्षेत्र के नसवाड़ा गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और 5 घायलों को दुर्घटनाग्रस्त कार से निकाल कर एंबुलेंस की मदद से आरबीएम जिला अस्पताल के लिए भेजा गया. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार सवार अहमदाबाद निवासी 28 वर्षीय जेबा और 3 साल के बच्चे अली की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों शव स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं.
ये हैं घायल: एसएचओ पोसवाल ने बताया कि कार में तीन बच्चों समेत 7 लोग सवार थे. कार आगरा की तरफ से अहमदाबाद जा रही थी, जिसमें सवार अहमदाबाद निवासी इमरान (37), जुबेरिया (30), कबीर (10), आलिया (5) और अजहर अली घायल हुए हैं. सभी घायलों का आरबीएम अस्पताल में उपचार चल रहा है. दुर्घटना के बाद मृतकों और घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. उनके पहुंचने के बाद ही शवों का पोस्टमार्टम कराया जा सकेगा.
झालावाड़ में एसयूवी और कार में टक्कर : जिले के अकलेरा थाना क्षेत्र के कटफला टोल टैक्स के समीप एनएच 52 पर सोमवार को एसयूवी वाहन और कार में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में एसयूवी चालक सहित कार में सवार कुल 6 लोग घायल हो गए, जिसमें से 5 की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना पर अकलेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अकलेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.
अकलेरा थाना अधिकारी लक्ष्मीचंद वर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के कटफला के समीप टोल टैक्स के पास दो गाड़ियों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. कार में सवार 5 लोग और एसयूवी गाड़ी के चालक सहित कुल 6 लोगों को अकलेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए पहुंचाया गया है. एसयूवी वाहन अकलेरा से झालावाड़ की ओर जा रहा था. वहीं, कार झालावाड़ से अकलेरा की ओर आ रही थी. हादसा इतना भीषण था कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.