भरतपुर. जिले के पहाड़ी क्षेत्र के तिलकपुरी गांव में रविवार देर रात को एक ओवरलोड ट्रक ने तीन बाइक सवारों को रौंद दिया. दुर्घटना में बाइक सवार मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक अन्य युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. गंभीर रूप से घायल युवक को कामां अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया गया है. वहीं, दुर्घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने तिलकपुरी गांव के समीप सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. इसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम को खुलवाया.
पहाड़ी थाना प्रभारी रामवतार मीणा ने बताया कि ग्राम खेड़ी मन्ना निवासी रमजानी पत्नी लियाकत, अपने बेटे वकील को साथ लेकर 15 वर्षीय छोटे बेटे शोएब को दिखाने के लिए एक निजी अस्पताल गई थी. देर रात को अस्पताल से लौटते वक्त तिलकपुरी के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने तीनों को कुचल दिया. दुर्घटना में तीनों मां बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए. 22 वर्षीय बेटे वकील ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि मां रमजानी और 15 वर्षीय पुत्र शोएब को गंभीर हालत में कामां के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मां रमजानी की भी मौत हो गई. जबकि गंभीर रूप से घायल शोएब को उपचार के लिए जयपुर रेफर किया गया है.
इसे भी पढ़ें - Road Accident in Bharatpur : तेज रफ्तार ने बाइक को मारी टक्कर, बुजुर्ग दंपती की मौत
दुर्घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मध्यरात्रि में ही तिलकपुरी रोड को जाम कर दिया. सूचना पर पहाड़ी थाना पुलिस जाब्ता और कामां डीएसपी प्रदीप यादव मौके पर पहुंच गए. देर रात तक पुलिस अधिकारियों ने समझाइश कर जाम खुलवाया. सोमवार सुबह दोनों मृतकों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया.