ETV Bharat / state

बस ने बाइक को मारी टक्कर, 4 छात्र जख्मी...पथराव पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज - Rajasthan Hindi News

भरतपुर के डीग में बस ने दो बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. इस टक्कर से बाइक पर सवार चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए. हादसे से नाराज स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर पथराव किया.

Road accident in Bharatpur
भरतपुर में सड़क हादसा, भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव
author img

By

Published : Feb 4, 2023, 1:00 PM IST

Updated : Feb 4, 2023, 2:10 PM IST

भरतपुर में सड़क हादसा, पुलिस पर लोगों ने किया पथराव

भरतपुर/डीग. जिले में लोक परिवहन विभाग की बस ने शनिवार को दो बाइकों पर सवार स्टूडेंट्स को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. उनको प्राथमिक इलाज के लिए रेफरल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. वहीं, इस हादसे से नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने समझाया, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़े रहे. इसके बाद प्रशासन ने पुलिस जाब्ता बुलाकर ग्रामीणों को और बस को हटाया. इस दौरान लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. पुलिस ने कार्रवाई में लोगों पर बल प्रयोग किया.

पढ़ें: Barmer Road Accident : बाइक सवार 3 लोग ट्रैक्टर में जा घुसे, तीनों की मौत, मजदूरी कर गांव लौट रहे थे

एडिशनल एसपी रघुवीर सिंह कविया ने कहा कि शनिवार सुबह करीब 10 बजे कामा मार्ग पर स्टूडेंट्स को लोक परिवहन की एक बस ने टक्कर मार दी, जिससे चारों गंभीर घायल हो गए. स्थानीय लोग उन्हें अस्पताल लेकर आए, लेकिन हालत नाजुक होने के चलते जिला आरपीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस हादसे में सतवीर (18), चंचल (16), भारती (10), सुमित (18) घायल हो गए हैं. एडिशनल एसपी ने कहा कि हादसे के बाद घायल छात्रों के परिजान और ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया. पुलिस ने जाम खुलवाने की बहुत कोशिश की लेकिन वह नहीं मान रहे थे. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर लोगों को भगाया और सड़क से जाम क्लियर किया.

पढ़ें: Road Accident in Jodhpur: ट्रेलर और कार की भिड़ंत, 2 पुलिसकर्मी समेत 3 की मौत

रघुवीर सिंह कविया ने कहा कि पथराव करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सर्च ऑपरेशन किया. इस दौरान सरसों के खेतों में छुपे कुछ लोगों को पुलिस हिरासत में ले लिया है. उन्होंने बताया कि पथराव में करीब 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहीं, घायल छात्रों के परिजानों ने कहा कि बस चालक लापरवाही से बस चला रहा था. इसकी वजह से स्कूल जा रहे छात्रों की बाइक में टक्कर मार दी. हादसे के बाद वह मौके पर बस को छोड़कर भाग गया.

भरतपुर में सड़क हादसा, पुलिस पर लोगों ने किया पथराव

भरतपुर/डीग. जिले में लोक परिवहन विभाग की बस ने शनिवार को दो बाइकों पर सवार स्टूडेंट्स को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. उनको प्राथमिक इलाज के लिए रेफरल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. वहीं, इस हादसे से नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने समझाया, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़े रहे. इसके बाद प्रशासन ने पुलिस जाब्ता बुलाकर ग्रामीणों को और बस को हटाया. इस दौरान लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. पुलिस ने कार्रवाई में लोगों पर बल प्रयोग किया.

पढ़ें: Barmer Road Accident : बाइक सवार 3 लोग ट्रैक्टर में जा घुसे, तीनों की मौत, मजदूरी कर गांव लौट रहे थे

एडिशनल एसपी रघुवीर सिंह कविया ने कहा कि शनिवार सुबह करीब 10 बजे कामा मार्ग पर स्टूडेंट्स को लोक परिवहन की एक बस ने टक्कर मार दी, जिससे चारों गंभीर घायल हो गए. स्थानीय लोग उन्हें अस्पताल लेकर आए, लेकिन हालत नाजुक होने के चलते जिला आरपीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस हादसे में सतवीर (18), चंचल (16), भारती (10), सुमित (18) घायल हो गए हैं. एडिशनल एसपी ने कहा कि हादसे के बाद घायल छात्रों के परिजान और ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया. पुलिस ने जाम खुलवाने की बहुत कोशिश की लेकिन वह नहीं मान रहे थे. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर लोगों को भगाया और सड़क से जाम क्लियर किया.

पढ़ें: Road Accident in Jodhpur: ट्रेलर और कार की भिड़ंत, 2 पुलिसकर्मी समेत 3 की मौत

रघुवीर सिंह कविया ने कहा कि पथराव करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सर्च ऑपरेशन किया. इस दौरान सरसों के खेतों में छुपे कुछ लोगों को पुलिस हिरासत में ले लिया है. उन्होंने बताया कि पथराव में करीब 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहीं, घायल छात्रों के परिजानों ने कहा कि बस चालक लापरवाही से बस चला रहा था. इसकी वजह से स्कूल जा रहे छात्रों की बाइक में टक्कर मार दी. हादसे के बाद वह मौके पर बस को छोड़कर भाग गया.

Last Updated : Feb 4, 2023, 2:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.