कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र की पहाड़ी थाना पुलिस की ओर से वांछित अपराधियों के खिलाफ डीएसपी प्रदीप यादव के निर्देशन में लगातार अभियान चला रखा है. जिसके अंतर्गत कई जिलों से इनामी बदमाश को अवैध हथियार और कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जिस पर भरतपुर पुलिस अधीक्षक की ओर से तीन हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ है.
पहाड़ी थानाधिकारी सुनील गुप्ता ने बताया कि थाने के कांस्टेबल सहजोर और जगदीश को सूचना मिली कि बदमाश इराहुल पुत्र आशु नंबरदार निवासी गांव सोमका मल्हाका सड़क मार्ग पर बारदात की फिराक में घूम रहा है सूचना पर मय टीम गठित कर कार्रवाई को अंजाम दिया और बदमाश को मल्हाका रास्ते में धर दबोचा, जिसके कब्जे से एक कट्टा और कारतूस बरामद किए है.
बदमाश के खिलाफ अलवर, दौसा, भरतपुर सहित कई थानों में दर्जनों मामले दर्ज है, जिस पर भरतपुर पुलिस अधीक्षक की ओर से तीन हजार का इनाम घोषित था, मेवात के पहाड़ी थाना पुलिस उक्त बदमाश की लंबे समय से तलाश कर रही थी जो करीब 7 वर्ष से फरार चल रहा था. जिसके खिलाफ साल 2014 से चिकसाना थाने में लूट के मामले में वांछित मेहंदीपुर बालाजी दोसा और भिवाड़ी के किशनगढ़ बास में डकैती के मामले में वांछित चल रहा था जहां अलवर पुलिस अधीक्षक और दोसा पुलिस अधीक्षक द्वारा भी आरोपी बदमाश पर इनाम घोषित किया हुआ है.
आरोपी बदमाश अपने साथियों के साथ मिलकर हाईवे पर लूट की वारदातों को अंजाम देने का मास्टरमाइंड है. आरोपी के विरुद्ध लूट, डकैती, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने सहित दर्जनों मामले अलग-अलग जिलों में दर्ज हैं.
पढ़ें- SPECIAL : बच्चों और युवाओं पर अटैक कर रहा कोरोना...2020 के मुकाबले 2021 में 5-14 आयुवर्ग ज्यादा प्रभावित
पहाड़ी पुलिस की लगातार कार्रवाई
जिला पुलिस अधीक्षक के अपराधियों के धरपकड़ अभियान के तहत जिले की पहाड़ी थाना पुलिस फरार और इनामी बदमाशों को पकड़ने में लगातार सफलता प्राप्त कर रही है शनिवार को जहां 5 वर्ष से फरार दुष्कर्म के आरोपी और 2 हजार के इनामी बदमाश गोतस्कर जानू उर्फ जानमोहम्मद को गांव घाटमीका से कट्टा और कारतूस सहित दबोचने में बड़ी सफलता हासिल की तो रविवार को लगातार थाना पुलिस ने हाइवे लूट के 6 हजार के इनामी बदमाश को दबोच बड़ी सफलता हासिल की है.