कामां (भरतपुर). कामां के जुरहरा थाना इलाके में एक नौ वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पड़ोस में रहने वाले दो नाबालिग बच्चे मासूम बालिका को बहला-फुसलाकर उसके घर के बाहर से उठा कर अपने घर ले गए और एक नाबालिग बच्चे ने रेप किया. इश दौरान मासूम के चीखने पर परिवार जन व अन्य लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी मौके से भाग गए. घटना के बाद मासूम को जुरहरा अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया. फिलहाल मासूम बच्ची का भरतपुर में इलाज जारी है.
जुरहरा थानाधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि मुकदमे के अनुसार घटना शुक्रवार रात 9 बजकर 30 मिनट की है, बच्ची आसपास के बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रही थी. इसी दौरान पास के रहने वाले दो नाबालिग लड़के आए और उसमें से एक युवक बच्ची को अपने घर में ले गया. युवक ने लड़की से दुष्कर्म किया और दूसरा युवक निगरानी रख रहा था कि कोई आ न जाए. इसी दौरान जैसे ही नाबालिग बच्ची चिल्लाई तो उसके परिजन और आसपास के लोग युवक के घर में पहुंचे. लोगों को देखकर दोनों नाबालिग युवक वहां से फरार हो गए.
पढ़ें - राजस्थानः नाबालिग से गैंगरेप, आरोपी करते रहे ब्लैकमेल, 9 महीने के बाद मामला दर्ज
बच्ची ने अपने परिजनों को घटना के बारे में बताया. बच्ची के परिजनों ने जुरहरा थाने में दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. बच्ची के परिजन उसे लेकर जुरहरा अस्पताल पहुंचे, जहां से लड़की को भरतपुर रेफर कर दिया गया. फिलहाल बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस की मौजूदगी में बच्ची का उपचार व जांच जारी है. जुरहरा थानाधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि घटना के बाद तुरंत अस्पताल पहुंचकर बालिका को उपचार दिलाया गया तथा बेहतर उपचार के लिए पुलिस की मौजूदगी में जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. मामला दर्ज करने के बाद डीएसपी प्रदीप यादव मामले की जांच में जुट गए हैं.
पढ़ें- Udaipur Gang Rape: रिश्तों को किया शर्मसार, नाबालिग फुफेरे भाइयों ने मासूम बहन से किया गैंग रेप
एसपी ने रात्रि में ही लिया संज्ञान, चलाया सर्च ऑपरेशन - भरतपुर एसपी मृदुल कच्छावा ने संज्ञान में आते ही कामां डीएसपी प्रदीप यादव व जुरहरा थानाधिकारी जयप्रकाश से घटना की जानकारी ली. एसपी ने बालिका को बेहतर उपचार देने के लिए पुलिस की मौजूदगी में जिला अस्पताल भिजवाया तथा रात्रि में ही घटना का मामला दर्ज करा कर आरोपियों के विरुद्ध सर्च ऑपरेशन चलाया.