कामां (भरतपुर). कामां के मेवात इलाके में दुष्कर्म के मामले दिन प्रति दिन बढ़ते जा रहे हैं. आरोपियों के हौसले इतने बुलंद है कि वह घर में घुस कर वारदात करने से भी नहीं डर रहे हैं. गुरुवार को घर में घुसकर नाबालिग से रेप के प्रयास का मामला (Rape attempt to minor girl) सामने आया है. नाबालिग के पिता ने घर में घुसकर बेटी से दुष्कर्म की कोशिश की शिकायत कामां पुलिस थाने में दर्ज कराई है.
13 वर्षीय पीड़ित बालिका (Rape attempt to 13 years old girl) के परिवारजनों ने मामले में बताया कि नाबालिग बालिका की दादी खेत में काम करने गई थी. उसी दौरान गांव का ही पड़ोसी युवक घर में घुस आया और बालिका से दुष्कर्म करने की कोशिश की. 13 साल की नाबालिग के पिता और चाचा जयपुर में काम करते हैं. नाबालिग अपनी दादी के साथ घर में अकेली रहती है। 8 नवंबर को दोपहर के समय बच्ची की दादी खेत पर काम करने के लिए गई थी. उस समय घर पर नाबालिग बालिका अकेली थी. तभी गांव का ही पड़ोसी युवक घर में घुस आया और बालिका के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. बालिका के शोर मचाने पर आरोपी मौके से भाग गया.
पढ़ें. जोधपुर में टीचर की पिटाई, छुट्टी के दिन छात्रा को बुलाया की अश्लील हरकत, देखें फिर क्या हुआ!
घटना के बाद नाबालिग अपनी दादी के पास पहुंची और सारी घटना के बारे में बताया गया. इसके बाद बालिका की दादी ने अपने छोटे लड़के को फोन कर घटना के बारे में बताया. इसके बाद बालिका के चाचा ने घटना के बारे में बालिका के पिता को बताया जिसके बाद वह जयपुर से कामां पहुंचा. नाबालिग के पिता ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज कराया है. कामां थानाधिकारी दौलत साहू ने बताया कि कामां थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गई है.