ETV Bharat / state

Schools holiday in Rajasthan: इन जिलों में 18 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टी, आदेश जारी - Rajasthan Hindi News

मौसम विभाग की शीतलहर और तापमान में गिरावट की चेतावनी के बाद कई जिलों के (Rajasthan School Holidays Extended) स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक 18 जनवरी तक छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं.

Schools holiday in Rajasthan
Schools holiday in Rajasthan
author img

By

Published : Jan 16, 2023, 11:07 AM IST

भरतपुर. राजस्थान में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शीतलहर के प्रकोप और मौसम की मार के चलते जिला कलेक्टर ने स्कूलों को लेकर आदेश जारी किया (Schools holiday in Rajasthan) है. भरतपुर में कलेक्टर ने पहली कक्षा से 8वीं तक और आंगनवाड़ी के स्कूलों के 18 जनवरी तक अवकाश की घोषणा की है. ये आदेश रविवार को जिला कलेक्टर आलोक रंजन जारी किया. साथ ही 18 जनवरी तक 9 से 12 तक की कक्षाओं का समय परिवर्तित कर सुबह 10 से शाम 4 बजे तक कर दिया गया है. शिक्षक और आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्मिक निर्धारित समयावधि में विद्यालय-आंगनबाड़ी केंद्रों में उपस्थित रहेंगे.

उदयपुर के स्कूलों में अवकाश: झीलों की नगरी उदयपुर में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए उदयपुर शासन-प्रशासन ने पहली कक्षा से 8वीं तक के स्कूलों में 2 दिन का अवकाश घोषित किया है. अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) प्रभा गौतम ने बताया कि शीतलहर के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर सोमवार 16 जनवरी से 18 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है.

18 जनवरी तक छुट्टियां बढ़ा दी गई: बीकानेर कलेक्टर भगवती प्रसाद ने पहली कक्षा से 8वीं तक की स्कूलों के 18 जनवरी तक अवकाश की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि 16 से 18 जनवरी तक कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश रहेगा. इस दौरान समस्त विद्यालयों के कार्मिक और शिक्षक, विभागीय समयानुसार उपस्थिति देना सुनिश्चित करेंगे. रविवार रात करीब 10 बजे बीकानेर कलेक्टर ने इस बारे में आदेश जारी किए.

पढ़ें: Coldwave in Jaipur : बढ़ती शीतलहर से बच्चों को राहत, जयपुर में सुबह 10 बजे से संचालित होंगे स्कूल

पहले 15 जनवरी तक बढ़ाई थी अवकाश सीमा : जनवरी के पहले पखवाड़े में प्रदेश में कई जिलों में तापमान में आई गिरावट के बाद स्कूलों में 15 जनवरी तक अवकाश की सीमा बढ़ाई गई थी. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इसके लिए जिला कलेक्टरों को स्कूलों में अवकाश देने के लिए अधिकृत किया था. वहीं, अब मौसम विभाग के अलर्ट जारी करने के बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने जिला कलेक्टर को अब 18 जनवरी तक निर्णय लेने के लिए अधिकृत करते हुए पत्र भेजा है. रविवार को अवकाश के दिन माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने इस संबंध में पत्र जारी करते हुए प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों को सूचित किया है.

भरतपुर. राजस्थान में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शीतलहर के प्रकोप और मौसम की मार के चलते जिला कलेक्टर ने स्कूलों को लेकर आदेश जारी किया (Schools holiday in Rajasthan) है. भरतपुर में कलेक्टर ने पहली कक्षा से 8वीं तक और आंगनवाड़ी के स्कूलों के 18 जनवरी तक अवकाश की घोषणा की है. ये आदेश रविवार को जिला कलेक्टर आलोक रंजन जारी किया. साथ ही 18 जनवरी तक 9 से 12 तक की कक्षाओं का समय परिवर्तित कर सुबह 10 से शाम 4 बजे तक कर दिया गया है. शिक्षक और आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्मिक निर्धारित समयावधि में विद्यालय-आंगनबाड़ी केंद्रों में उपस्थित रहेंगे.

उदयपुर के स्कूलों में अवकाश: झीलों की नगरी उदयपुर में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए उदयपुर शासन-प्रशासन ने पहली कक्षा से 8वीं तक के स्कूलों में 2 दिन का अवकाश घोषित किया है. अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) प्रभा गौतम ने बताया कि शीतलहर के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर सोमवार 16 जनवरी से 18 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है.

18 जनवरी तक छुट्टियां बढ़ा दी गई: बीकानेर कलेक्टर भगवती प्रसाद ने पहली कक्षा से 8वीं तक की स्कूलों के 18 जनवरी तक अवकाश की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि 16 से 18 जनवरी तक कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश रहेगा. इस दौरान समस्त विद्यालयों के कार्मिक और शिक्षक, विभागीय समयानुसार उपस्थिति देना सुनिश्चित करेंगे. रविवार रात करीब 10 बजे बीकानेर कलेक्टर ने इस बारे में आदेश जारी किए.

पढ़ें: Coldwave in Jaipur : बढ़ती शीतलहर से बच्चों को राहत, जयपुर में सुबह 10 बजे से संचालित होंगे स्कूल

पहले 15 जनवरी तक बढ़ाई थी अवकाश सीमा : जनवरी के पहले पखवाड़े में प्रदेश में कई जिलों में तापमान में आई गिरावट के बाद स्कूलों में 15 जनवरी तक अवकाश की सीमा बढ़ाई गई थी. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इसके लिए जिला कलेक्टरों को स्कूलों में अवकाश देने के लिए अधिकृत किया था. वहीं, अब मौसम विभाग के अलर्ट जारी करने के बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने जिला कलेक्टर को अब 18 जनवरी तक निर्णय लेने के लिए अधिकृत करते हुए पत्र भेजा है. रविवार को अवकाश के दिन माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने इस संबंध में पत्र जारी करते हुए प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों को सूचित किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.