भरतपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के तहत शनिवार सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लग गई. युवा और महिला ही नहीं बल्कि 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता भी पूरे जोश के साथ मतदान केंद्र पहुंचे. रालोद प्रत्याशी और मंत्री डॉ सुभाष गर्ग अपनी पत्नी के साथ शहर के रणजीत नगर स्थित मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचे.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए डॉ सुभाष गर्ग ने कहा कि लोग जोश के साथ मतदान कर रहे हैं और विकास के लिए वोट दे रहे हैं. गर्ग ने कहा कि मतदान करना सभी का अधिकार है और मतदान कर के बहुत खुशी मिलती है. प्रदेश की सरकार का फैसला हो रहा है. सुबह से ही लंबी कतारें लग गई हैं. प्रारंभिक चरण में लोगों का जोश देखने को मिल रहा है. लोग विकास के लिए वोट डाल रहे हैं.
डॉ सुभाष गर्ग के साथ मतदान करने पहुंची उनकी पत्नी मंजू ने कहा कि सुबह-सुबह ही लोग मतदान करने पहुंच गए. लोगों में अपने मताधिकार के प्रति जागरूकता देखकर बहुत अच्छा लग रहा है. मंजू ने जनता से अपील करते हुए कहा कि लोग अपने मताधिकार प्रयोग जरूर करें. मंजू ने कहा कि लोग मतदान जरूर करें. वो किसको मतदान करते हैं ये उनका व्यक्तिगत मामला है, लेकिन वो ऐसे शख्स को चुनें जो क्षेत्र का विकास करे, सुख-दुख में जनता के साथ खड़ा रहे. क्षेत्र में विकास की जो गंगा बही है, वो बहती रहे.
पढ़ें: तपिश बढ़ने के साथ बढ़ने लगा मतदाताओं में उत्साह, दुल्हन जैसे नजर आए आदर्श मतदान केंद्र
गौरतलब है कि डॉ सुभाष गर्ग भरतपुर शहर विधानसभा सीट से रालोद प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में हैं. शहर विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 77, 891 मतदाता हैं, जिनमें से 1 लाख 46 हजार पुरुष और 1 लाख 31,800 महिला मतदाता हैं. भरतपुर जिले में सुबह 11 बजे तक अच्छा मतदान प्रतिशत रहा. इसमें कामां में 38.56 प्रतिशत, नगर में 27.43 प्रतिशत, डीग-कुम्हेर में 24.51 प्रतिशत, भरतपुर में 25.11 प्रतिशत, नदबई में 26.93 प्रतिशत, वैर में 23.17 प्रतिशत और बयाना में 23.38 प्रतिशत रहा.