भरतपुर. जिले के उच्चैन क्षेत्र में रविवार को एक आरएसी हेड कांस्टेबल की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. अलीपुर गांव निवासी हेड कांस्टेबल तेज सिंह पीडब्ल्यूडी मंत्री भजनलाल जाटव के यहां गार्ड की ड्यूटी कर भरतपुर पुलिस लाइन जा रहा था. इसी दौरान उच्चैन क्षेत्र के कैमासी और बहरारेखपुरा के बीच अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए उच्चैन अस्पताल लेकर जा रही थी, इसी दौरान परिजन और रिश्तेदारों ने पुलिस से शव छीन लिया. शव छीनकर लोगों ने रोड जाम कर दिया. काफी समझाइश के बाद लोगों ने जाम खोला और पोस्टमार्टम कराया.
जानकारी के अनुसार अलीपुर निवासी आरएसी हेड कांस्टेबल तेज सिंह की पीडब्ल्यूडी मंत्री भजनलाल जाटव के यहां गार्ड की ड्यूटी लगी हुई थी. रविवार शाम को हेड कांस्टेबल तेज सिंह मंत्री के यहां से ड्यूटी कर वापस भरतपुर पुलिस लाइन जा रहा था. इसी दौरान कैमासी के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से तेज सिंह की मौके पर ही मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें - Attack in old enmity: पुरानी रंजिश में दबंगों ने किया जानलेवा हमला, तीन गंभीर घायल
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए उच्चैन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने लगी. इस दौरान मृतक के परिजन व रिश्तेदारों ने रास्ते में पुलिस को रोककर शव को छीन लिया. परिजन शव को लेकर सड़क पर बैठ गए और रास्ता जाम कर दिया. देर तक पुलिस लोगों को समझाती रही लेकिन लोग पुलिस के खिलाफ ही नारेबाजी करते रहे. परिजनों और रिश्तेदारों का आरोप था कि दुर्घटना के बाद पुलिस समय पर नहीं पहुंची. काफी समझाइश के बाद लोगों ने जाम खोला और पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा.