डीग (भरतपुर). प्रदेश संघ के तत्वावधान में पटवारियों ने अपनी विभिन्न लंबित मांगों को लेकर प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर मंगलवार शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव दिवस पर तहसील कार्यालय के मुख्यद्वार पर धरना प्रदर्शन कर अनशन रखा. प्रदर्शन के दौरान पटवारियों ने संघ के अध्यक्ष जितेंद्र जोशी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष यशपाल सिंह, इंद्रवती के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार अशोक कुमार शाह को ज्ञापन सौंप कहा कि हम ऐसे किसी भी आदेश की पालना नही करेंगे जो अतिरिक्त पटवार मंडल के कार्य से या आंदोलन को कमजोर करने से संबधित होगा.
पटवारियों ने तहसीलदार को दिए ज्ञापन में बताया कि विभिन्न लंबित मांगों को लेकर राजस्थान पटवार संघ पिछले 15 माह से शांतिपूर्ण आंदोलनरत है, लेकिन सरकार के कानों तक जूं तक नहीं चल पाई. सरकार की हठधर्मिता के बाद 15 जनवरी से अतिरिक्त पटवार मंडलों का कार्य बहिष्कार, 11 फरवरी को राजस्व बोर्ड अजमेर जयपुर पैदल मार्च कर 15 फरवरी से शहीद स्मारक पर धरना दिया जा रहा है, जो आज भी जारी है. विरोध में 36 दिनों का समय निकल जाने के बाद भी सरकार ने पटवारियों की सुध नहीं ली. इस अवसर पर जयप्रकाश, देवेंद्र सिंह, अनिल पटवारी, वीरेंद्र कुंतल अजयपाल सिंह, दयाशंकर लवानियां आदि पटवारी-गिरदावर मौजूद थे.