कामां (भरतपुर). कस्बे के गांव अमरूका में सैकड़ों की संख्या में लोग ने मिलकर नागरिकता संशोधन एक्ट और एनआरसी के विरोध में सभा का आयोजन किया. सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से लाए गए इस बिल का हम विरोध करते हैं.
वक्ताओं ने नई दिल्ली के शाहीन बाग में चल रहे धरना प्रदर्शन का भी समर्थन करने की बात कही. हालांकि वक्ताओं ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की बात कही. सभा के दौरान शांति बनाए रखने के लिए पुलिस व्यवस्था मौजूद थी. इस सभा के बाद वहां लोग शाहीन बाग की तर्ज पर अनिश्तिकालीन धरने के लिए बैठ गए.
यह भी पढे़ं- कोटा में विवाह सम्मेलन के नाम पर ठगी करने वाली महिला गिरफ्तार
बता दें कि कुछ दिन पहले भी इसी स्थान पर धरना और विरोध प्रदर्शन के लिए लोग एकत्रित हुए थे, लेकिन क्षेत्र में पंचायती राज चुनाव के कारण धारा 144 लगी होने से पुलिस में उस विरोध प्रदर्शन को रुकवा दिया था, जिसके बाद अब वह प्रदर्शन किया गया.