भरतपुर. भरतपुर और धौलपुर जिलों के जाटों को केंद्र में ओबीसी वर्ग में आरक्षण की मांग को लेकर जयपुर आगरा नेशनल हाईवे के पास कल से जाट समाज का महापड़ाव होना प्रस्तावित है. आरक्षण की मांग के लिए जाट नेताओं ने विगत दिनों आंदोलन शुरू करने के लिए 25 दिसंबर से महापड़ाव की घोषणा कर दी थी जिसकी तैयारी करने के लिए जाट समाज के लोग जुटे हुए हैं.
भरतपुर-धौलपुर जाट आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक नेम सिंह ने बताया की भरतपुर धोलपुर जिलों के जाटों को तीन सूत्री मांगों को लेकर आज सरकार ने वार्ता के लिए बुलाया है और वहां वार्ता होगी. आज महापड़ाव स्थल पर सभी व्यवस्था तय की गयी है. सरकार के साथ जो भी वार्ता होगी उसको समाज के समक्ष रखा जायेगा और समाज ही फैसला लेगा. सरकार ने यदि हमारी मांग पूरी नहीं की तो जाट समाज आर पार की लड़ाई लड़ेगा जिसका जिम्मेदार सरकार होगी.
ये पढ़ें- भरतपुरः होटल में फायरिंग कर नगदी लूट ले गए बदमाश, शराब गोदाम में लगाई आग
उधर भरतपुर धौलपुर जाट आरक्षण संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने जयपुर आगरा नेशनल हाईवे के पास खेरली मोड़ पर कल से शुरू होने वाले महापड़ाव के स्थल का जायजा लिया. जाट आंदोलन की कल से घोषण को देखने के बाद सरकार अलर्ट हो गयी है और जाट नेताओं को आज वार्ता के लिए जयपुर बुलाया है जिसके लिए जाट नेताओं को सरकार की तरफ से कलेक्टर द्वारा वार्ता के लिए निमंत्रण पत्र भेजा गया है उसके बाद जाट नेता सरकार से वार्ता के लिए जयपुर जा रहे हैं. लेकिन उनका कहना है की सरकार के निमंत्रण पर जयपुर वार्ता के लिए जा रहे है लेकिन जो भी फैसला होना है वह महापड़ाव में समाज लेगी.
ये पढ़ें- भरतपुर: मंत्रियों ने कांग्रेस सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल की बताई उपलब्धियां, केंद्र सरकार पर साधा निशाना
गौरतलब है कि भरतपुर, धौलपुर जिलों के जाटों को केंद्र में ओबीसी वर्ग में आरक्षण की मांग को लेकर जयपुर आगरा नेशनल हाईवे के पास कल से जाट समाज का महापड़ाव शुरू होने जा रहा है और आरक्षण की मांग के लिए जाट नेताओं ने विगत दिनों आंदोलन शुरू करने के लिए 25 दिसंबर से महापड़ाव की घोषणा कर दी थी जिसकी तैयारी करने के लिए जाट समाज के लोग जुटे हुए है और गांव गांव जाकर लोगों को भारी भीड़ में महापड़ाव में शामिल होने की अपील की जा रही है.