भरतपुर. डीएसटी टीम और सेवर थाना पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश लल्लू शूटर और महाकाल गैंग के दो गुर्गों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए बदमाशों के कब्जे से 2 अवैध कट्टा, 7 कारतूस और एक बाइक जब्त की है. आरोपी लल्लू शूटर के खिलाफ विभिन्न अपराधों में करीब 10 से अधिक मामले दर्ज हैं.
एसपी श्याम सिंह ने बताया कि बुधवार को सूचना मिली थी कि कोसी मथुरा की तरफ से कुछ बदमाश भरतपुर आने वाले हैं, जिनके पास अवैध हथियार हो सकते हैं, जो कोई वारदात को अंजाम दे सकते हैं. सूचना पर अपराधियों के मूवमेंट के संभावित क्षेत्रों में कडी निगरानी और नाकाबंदी की गई. इसी दौरान बिना नंबर की एक बाइक पर तीन व्यक्ति आते दिखे. डीएसटी प्रभारी ने टीम के साथ आरोपियों का पीछा किया. बुधवार को आरोपियों को हेलक चितौकरी सड़क पर पुलिस थाना सेवर ने नाकाबंदी के दौरान पीछा कर पकड़ लिया.
पढ़ेंः श्रीगंगानगर में पुलिस ने लॉरेन्स गैंग के दो गुर्गों को किया गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद
एसपी श्याम सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों की तलाशी ली, तो उनके कब्जे से 2 अवैध देशी कट्टा मय 6 जिन्दा व 1 खाली कारतूस 315 बोर मिले. हथियार और वाहन को जब्त कर लिया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 25 हजार का इनामी बदमाश रुदावल निवासी राजेश उर्फ अनुज उर्फ लल्लू शूटर और उसके सहयोगी मंगल पुत्र केदार व नारायण पुत्र भोजपाल है. आरोपियों ने सोशल मीडिया पर महाकाल 005 नाम से गैंग चला रखी थी. बदमाश लल्लू शूटर के खिलाफ अलग-अलग थानों में फायरिंग, जानलेवा हमला समेत करीब 10 मामले दर्ज थे. साथ ही गिरफ्तार किए गए अन्य दोनों आरोपी भी गैंग के सक्रिय सदस्य हैं.